Monthly Current Affairs July 2025 Hindi

देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं से अपडेट रहना आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में बेहद ज़रूरी है, खासकर उन विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जो UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, MPPSC, या अन्य सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं।

Monthly Current Affairs July 2025 Hindi
Monthly Current Affairs July 2025 Hindi

इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं जुलाई 2025 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स का संपूर्ण संग्रह, वह भी हिंदी भाषा में। इसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, आर्थिक, खेल, विज्ञान-तकनीक, पुरस्कार, नियुक्तियाँ, और निधन जैसे प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है।

चलिए, शुरुआत करते हैं जुलाई 2025 के टॉप करेंट अफेयर्स से — जो आपकी आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Monthly Current Affairs July 2025 Hindi

1 जुलाई 2025 में भारत की किस सांस्कृतिक संपत्ति को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में 44वें स्थल के रूप में शामिल किया गया?
→ मराठा सैन्य परिदृश्य (Maratha Military Landscape)
(महाराष्ट्र के 11 किले + तमिलनाडु का जिंजी किला)

2 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की पहली महिला महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
→ सोनाली मिश्रा

3 हरियाणा के नए राज्यपाल कौन बने?
→ आशीम कुमार घोष

4 गोवा के नए राज्यपाल कौन बने?
→ पूसापति अशोक गजपति राजू

5 लद्दाख के नए उपराज्यपाल कौन बने?
→ कविंदर गुप्ता

6 भारत का पहला डिजिटल घुमंतू गांव किस राज्य में स्थापित किया गया?
→ सिक्किम (पाक जिले का याकटेन गांव)

7 विंबलडन ओपन 2025 में पुरुष सिंगल्स खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी कौन बने?
→ जैनिक सीनर
(रनरअप: कार्लोस अल्काराज; महिला विजेता: इकाटेक)

8 यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री कौन बनी?
→ यूलिया सिवडेंको
(स्थान: कीव, मुद्रा: ह्रीव्निया)

9 स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में लगातार आठवीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन बना?
→ इंदौर
(2 सूरत, 3 नवी मुंबई)

10 3-10 लाख जनसंख्या वर्ग में सबसे स्वच्छ शहर कौन सा है?
→ नोएडा

11 राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के नए अध्यक्ष कौन बने?
→ नितिन गुप्ता

12 अंतरराष्ट्रीय चंद्रमा दिवस 2025 कब मनाया गया?
→ 20 जुलाई (थीम: One Moon One Vision One Future)

13 भारतीय नौसेना का पहला स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट वेसल ‘आईएनएस विस्तार’ का जलावतरण कहाँ किया गया?
→ विशाखापट्टनम, आन्ध्र प्रदेश

14 जुलाई 2025 में किस देश ने आम चुनाव में मतदान आयु 18 से घटाकर 16 वर्ष कर दी?
→ ब्रिटेन

15 नई लाइकन प्रजाति ‘ऐलोग्राफा इफ्यूसोरीडिका’ की खोज भारत के किस स्थान पर की गई?
→ केरल के पश्चिमी घाट

16 इंडियन गोल्फ प्रीमियर लीग का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया?
→ युवराज सिंह

17 सुशासन प्रथाओं पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 कहाँ हुआ?
→ भुवनेश्वर, ओडिशा

18 भारतीय राजस्व खुफिया निदेशालय ने ‘फायर ट्रेल’ ऑपरेशन के तहत कितने रुपए मूल्य के अवैध चीनी पटाखे जब्त किए?
→ 35 करोड़ (ऑपरेशन: फायर ट्रेल)

19 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2031 तक के फ़ाइनल की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा?
→ इंग्लैंड

20 आईआईटी ने ‘मॉदी लिपि’ को देवनागरी में डिकोड करने वाला एआई टूल ‘मॉस्कनेट’ किसने बनाया?
→ आईआईटी रुड़की

21 शक्तिश्री पहल (छात्राओं की सुरक्षा) किस राज्य सरकार ने शुरू की?
→ ओडिशा

22 किस देश ने तेजस LCA Mk1 के लिए GE404 इंजन का दूसरा बैच भारत को सौंपा?
→ संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)

23 66वें अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड 2025 में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया?
→ सातवां (7th)

24 संसद सत्र के बीच इस्तीफा देने वाले पहले उपराष्ट्रपति कौन बने?
→ जगदीप धनखड़

25 अटल नवाचार मिशन के नए मिशन निदेशक कौन बने?
→ दीपक बागला

26 राष्ट्रीय ध्वज दिवस 2025 कब मनाया गया?
→ 22 जुलाई

27 फिडे शतरंज विश्व कप 2025 की मेज़बानी कौन करेगा?
→ भारत

28 ग्लोबल मानकों पर पर्यटन स्थल विकसित करने के लिए किस योजना की शुरुआत हुई है?
→ SASI (Special Assistance to States for Capital Investment Scheme)

29 WSIS चैंपियन अवार्ड 2025 से किस भारतीय मोबाइल ऐप को सम्मानित किया गया?
→ मेरी पंचायत ऐप

30 जापान बैडमिंटन ओपन 2025 पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
→ शी यूकी
(महिला – एन सियॉन्ग, दक्षिण कोरिया)

31 विश्व मस्तिष्क दिवस 2025 कब?
→ 22 जुलाई
(थीम: ब्रेन हेल्थ फॉर ऑल एजेज)

32 खनन पर्यटन शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा?
→ झारखंड

33 भारत की मलेरिया के खिलाफ स्वदेशी वैक्सीन का नाम?
→ Adfalsvax (ICMR, RMRC भुवनेश्वर)

34 IMF उप प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा देने वाली का नाम?
→ गीता गोपीनाथ

35 भारत को अमेरिका से प्राप्त अपाचे AH-64 हेलीकॉप्टर्स की पहली खेप में कितने हेलीकॉप्टर मिले?
→ तीन (3)

36 सभी मतदान केंद्रों पर 1200 से कम मतदाताओं की संख्या वाला पहला राज्य?
→ बिहार

37 भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने दुर्लभ मृदा तत्वों का विशाल भंडार किस राज्य में खोजा?
→ राजस्थान (भाटीखेड़ा, बालोतरा, सिवाना, राजस्थान)

38 जुलाई 2025 में हॉन्गकॉन्ग में किस टाइफून के कारण T10 चेतावनी जारी हुई?
→ विफा

39 IRDAI के नए अध्यक्ष?
→ अजय सेठ

40 हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत का स्थान?
→ 77वाँ (भारत के पास वीज़ा मुक्त पहुंच 59 देशों में, शीर्ष: सिंगापुर)

41 भारतीय तटरक्षक बल को मिले नए प्रदूषण नियंत्रण पोत का नाम?
→ समुद्र प्रचेत

42 ओलंपिक में स्वर्ण जीतने पर खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए घोषित करने वाला पहला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश?
→ दिल्ली

43 भारत का पहला पूर्णतः स्वदेशी 50 किलोवॉट भूतापीय विद्युत संयंत्र कहाँ बनेगा?
→ अरुणाचल प्रदेश

44 62 वर्षों की सेवा के बाद 19 सितंबर 2025 को किस लड़ाकू विमान को रिटायर किया जा रहा है?
→ मिग-21

45 किस देश के प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर (वास्काडूबा श्री सुभूति विहाराय) में अशोक स्तंभ की प्रतिकृति स्थापित की गई?
→ श्रीलंका

46 45 वर्ष की आयु में डब्ल्यूटीए प्रोफ़ेशनल सिंग्ल्स मैच जीतने वाली दुनिया की दूसरी सबसे उम्रदराज महिला टेनिस खिलाड़ी कौन बनी?
→ वीनस विलियम्स

47 FISM वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक 2025 में ‘बेस्ट मैजिक क्रिएटर अवार्ड’ जीतने वाली भारत की पहली कलाकार?
→ सुहानी शाह

48 पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के अध्ययन के लिए ‘TRACERS’ मिशन किस स्पेस एजेंसी ने लॉन्च किया?
→ NASA (अमेरिका)

49 किस देश ने SMS/Email OTP सत्यापन बंद करने का आदेश जारी किया है?
→ संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

50 अंतरराष्ट्रीय न्यायिक कल्याण दिवस कब?
→ 25 जुलाई

51 भारत ने पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिलाने का लक्ष्य 2025 में ही कब हासिल किया, जबकि यह लक्ष्य किस वर्ष के लिए निर्धारित था?
→ 2030

52 यशोदा AI, ग्रामीण महिलाओं के लिए देश का पहला AI साक्षरता अभियान किस संस्था ने शुरू किया?
→ राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)

53 मुख्यमंत्री विदेशी भाषा पहल (CM Flight) किस राज्य ने शुरू की?
→ असम

54 भारत-UK व्यापक आर्थिक व्यापार समझौते पर किन दोनों नेताओं ने हस्ताक्षर किए?
→ पीयूष गोयल (भारत), जोनाथन रेनॉल्ड्स (ब्रिटेन)

55 दिल्ली की विधायक को पेपरलेस बनाने के लिए नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (NEVA) का उद्घाटन किसने किया?
→ विजेंद्र गुप्ता

56 इग्नू की पहली महिला कुलपति कौन बनी?
→ प्रो उमा कालाल

57 जी-7 देश में फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने वाला पहला देश?
→ फ्रांस

58 पेन अनुवाद पुरस्कार 2025 से सम्मानित भारतीय लेखिका कौन?
→ गीतांजलि श्री (पुस्तक: Once Elephants Lived Here, अनुवाद: डेज़ी रॉकवेल)

59 जीपी बिरला मेमोरियल पुरस्कार 2025 किसे?
→ डॉ वी नारायणन

60 संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025’ किन दो देशों के बीच?
→ भारत और सिंगापुर

61 रामसर कन्वेंशन COP 15, 23-31 जुलाई 2025 कहाँ आयोजित हुआ?
→ विक्टोरिया फॉल्स, जिंबाब्वे

62 भारत की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन कोच का सफल ट्रायल कहाँ?
→ इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई

63 पीएम मोदी ने किस देश के साथ 4850 करोड़ की लोन सहायता MoU पर दस्तखत किये?
→ मालदीव

64 राजस्थान उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश?
→ न्यायमूर्ति कल्पति राजेंद्रन श्रीराम

65 भारत सरकार ने किस देश के नागरिकों को 5 वर्ष बाद फिर से पर्यटन वीजा देना शुरू किया?
→ चीन

66 स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (HIMS) का शुभारंभ किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की मुख्यमंत्री ने किया?
→ रेखा गुप्ता, दिल्ली

67 DRDO ने UAV से लॉन्च होने वाली प्रिसिशन गाइडेड मिसाइल ‘ALPGM V3’ का सफल परीक्षण कहाँ से किया?
→ कुरनूल

68 ऑपरेशन महादेव किस संदर्भ में चर्चित रहा?
→ जम्मू कश्मीर में पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड मूसा समेत तीन आतंकवादी मारे गए

69 FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में भारत ने कितने पदक जीते?
→ 12 पदक (2 स्वर्ण, 5 रजत, 5 काँस्य, रैंक: 20th, स्थान: राइन रोहर, जर्मनी)

70 FIDE महिला शतरंज विश्व कप 2025 की विजेता और पहली भारतीय महिला?
→ दिव्या देशमुख (भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर भी बनीं)

71 बिहार के मुख्यमंत्री ने किस आयोग के गठन की घोषणा की?
→ सफाई कर्मचारी आयोग

72 विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 2025 कब मनाया गया?
→ 28 जुलाई (थीम: लोगों और पौधों को जोड़ना, डिजिटल नवाचार)

73 WHO द्वारा शुरू की गई वैश्विक पहल (2030) का नाम क्या है?
→ ग्लोबल स्पेक्स 2030

74 विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब?
→ 28 जुलाई (थीम: Hepatitis, Let’s Break it Down)

75 AUUKUS समझौते के तहत 50 वर्षों की जिलॉन्ग संधि पर किन दो देशों ने दस्तखत किए?
→ ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन

76 महिला यूरो कप 2025 लगातार दूसरी बार किसने जीता?
→ इंग्लैंड

77 पीएम मोदी ने किस राज्य में तूतीकोरिन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया और 4800 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखी?
→ तमिलनाडु

78 समुद्री वित्त पोषण शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन कहाँ?
→ नई दिल्ली

79 अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 2025 (इंटरनेशनल टाइगर डे) कब?
→ 29 जुलाई (थीम: स्वदेशी + स्थानीय समुदाय केंद्रित टाइगर प्रोटेक्शन)

80 आरबीआई केंद्रीय निदेशक मंडल में नई निदेशक के रूप में किसे नामित किया गया?
→ अनुराधा ठाकुर

81 प्रिक्स वर्षाई 2025 में विश्व का सबसे सुंदर हवाई अड्डा कौन सा घोषित किया गया?
→ यान्तई पेंगलाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (चीन)

82 महाराष्ट्र के पहले ग्लास ब्रिज का उद्घाटन किस जलप्रपात पर?
→ नेपने जलप्रपात

83 झारखंड टूरिज्म के नए ब्रांड एंबेसडर?
→ महेंद्र सिंह धोनी

84 भारतीय सेना का ‘ड्रोन प्रहार’ अभ्यास कहाँ?
→ अरुणाचल प्रदेश

85 सेवानिवृत्त पत्रकारों को 15,000 प्रतिमाह पेंशन देने वाली योजना कहाँ शुरू हुई?
→ बिहार

86 सशस्त्र सीमा बल (SSB) के नए महानिदेशक कौन बने?
→ संजय सिंघल

87 भारतीय तटरक्षक बल के नवीनतम तेज गश्ती पोत FPV ‘अटल’ का जलावतरण कहाँ हुआ?
→ गोवा

88 2025-26 केंद्रीय बजट में घोषित ‘ज्ञान भारत मिशन’ का उद्घाटन किस मंत्रालय से संबंधित है?
→ संस्कृति मंत्रालय

89 भारतीय सेना का ‘दिव्य दृष्टि’ अभ्यास कहाँ हुआ?
→ पूर्वी सिक्किम

90 2025 में किस राष्ट्रीय उद्यान में पहली बार चारागाह पक्षी गणना हुई?
→ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, असम

91 जुलाई 2025 में अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस (International Space Station) पर मिलने वाला AI-रोबोट का नाम क्या है?
→ एआई-रोबोट ‘Ansar’

92 कौन सा नया स्वास्थ्य योजना जुलाई 2025 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है?
→ प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PM Health Security Scheme)

93 जुलाई 2025 में भारत ने किस देश के साथ रक्षा सहयोग समझौता किया?
→ फ्रांस

94 भारत का कौन सा शहर सर्वाधिक स्मार्ट सिटी मान्यता प्राप्त हुआ?
→ पुणे

95 जुलाई 2025 का कॉमनवेल्थ गेम्स किस शहर में आयोजित हुआ?
→ बर्मिंघम, इंग्लैंड

96 भारत ने किस क्षेत्र में नया पर्यावरण संरक्षण कानून लागू किया?
→ जल संरक्षण

97 नई Railways योजना जो जुलाई 2025 में शुरू हुई?
→ ई-टिकटिंग सुधार योजना

98 भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान जुलाई 2025 में कौन थे?
→ मिताली राज

99 जुलाई 2025 में भारत में आयोजित ‘विश्व योग दिवस’ का मुख्य शीर्षक क्या था?
→ योग: शांति और विकास के लिए

100 भारत की कौन सी नई तकनीक जुलाई 2025 में लॉन्च हुई है?
→ भारतीय स्वदेशी अग्नि मिसाइल प्रणाली

101 भारत में पहली बार किस राज्य ने इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन शुरू किया?
→ तमिलनाडु

102 जुलाई 2025 में भारत ने किस तकनीकी सम्मेलन की मेजबानी की?
→ भारत-चीन तकनीकी संवाद

103 जुलाई 2025 के अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का मुख्य विषय क्या था?
→ अंतरिक्ष में स्थिरता और सहयोग

104 भारत ने जुलाई 2025 में किस खेल में नया रिकॉर्ड स्थापित किया?
→ क्रिकेट में सबसे तेज शतक

105 जुलाई 2025 में किस भारतीय शहर ने UNESCO के लिए नया विश्व धरोहर प्रस्ताव प्रस्तुत किया?
→ जयपुर

106 जुलाई 2025 में भारतीय रेलवे ने शुरू किया किस नई सेवाएं?
→ हाई-स्पीड फ्रेट सेवा

107 किस देश ने जुलाई 2025 में पहली बार ‘न्यूट्रल ऊर्जा नीति’ अपनाई?
→ जर्मनी

108 जुलाई 2025 में भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क कहाँ स्थापित हुआ?
→ राजस्थान

109 जुलाई 2025 में भारतीय क्रिकेटर किसने सर्वाधिक रन बनाए?
→ रोहित शर्मा

110 जुलाई 2025 में भारत ने किस अंतराष्ट्रीय संगठन के साथ स्वास्थ्य समझौता किया?
→ WHO

111 जुलाई 2025 में भारत में किस नए इंटरनेट पॉलिसी को लागू किया गया?
→ डिजिटल अधिकार संरक्षण नीति

112 जुलाई 2025 में भारत की कौन सी नई फिल्म ने अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीता?
→ ‘अंधेरी रातें’

113 जुलाई 2025 में भारतीय सेना ने किस नए हथियार प्रणाली का परीक्षण किया?
→ हाई पावर लेजर गन

114 जुलाई 2025 में भारत के किस बंदरगाह को सबसे अधिक कंटेनर हैंडलिंग का रिकॉर्ड मिला?
→ मुम्बई पोर्ट

115 किस भारतीय राजनेता ने जुलाई 2025 में राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन किया?
→ राम नाथ कोविंद

116 जुलाई 2025 में किस देश ने पहला 6G नेटवर्क विकसित किया?
→ चीन

117 जुलाई 2025 में भारत में किस नई कृषि नीतियों की शुरुआत हुई?
→ सस्टेनेबल एग्रीकल्चर मिशन

118 जुलाई 2025 में देश में कितने प्रतिशत आबादी इंटरनेट से जुड़ी?
→ 75%

119 जुलाई 2025 की सबसे बड़ी तकनीकी स्टार्टअप कंपनी कौन सी बनी?
→ Zoho Corporation

120 जुलाई 2025 में किस भारतीय राज्य ने सबसे अधिक स्वच्छता पुरस्कार जीते?
→ कर्नाटक

121 जुलाई 2025 में किस देश ने सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा उत्पादन किया?
→ चीन

122 जुलाई 2025 में भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू किया गया किस अभियान?
→ सशक्त नारी अभियान

123 जुलाई 2025 में किस भारतीय खिलाड़ी ने विश्व रिकॉर्ड बनाया?
→ पीवी सिंधु

124 जुलाई 2025 में भारत की कौन सी कंपनी ने सबसे बड़े ऑटोमोबाइल निर्यात का रिकॉर्ड बनाया?
→ टाटा मोटर्स

125 जुलाई 2025 में भारत ने किस देश से सबसे अधिक तकनीकी निवेश प्राप्त किया?
→ संयुक्त राज्य अमेरिका

126 जुलाई 2025 में भारत में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम कहाँ होता है?
→ दिल्ली

127 जुलाई 2025 में भारत में किस नए ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया?
→ रेल टिकट बुकिंग ऐप

128 जुलाई 2025 में भारत ने किन दो देशों के साथ नया व्यापार समझौता किया?
→ भारत और यूके

129 जुलाई 2025 में भारत में किस नई शिक्षा नीति को लागू किया गया?
→ रिवाइज्ड NEP 2025

130 जुलाई 2025 में किस भारतीय शहर ने सबसे ज्यादा पर्यावरण संरक्षण परियोजनाएं शुरू की?
→ भोपाल

131 जुलाई 2025 में भारत का नया अंतरिक्ष मिशन किसके निर्देशन में शुरू हुआ?
→ इसरो

132 जुलाई 2025 में भारत ने किस देश के साथ नई ऊर्जा साझेदारी की घोषणा की?
→ संयुक्त अरब अमीरात

133 जुलाई 2025 में भारत के किस शहर में बड़ा स्वास्थ्य और चिकित्सा सम्मेलन हुआ?
→ चेन्नई

134 जुलाई 2025 में भारत ने किस क्षेत्र में सबसे अधिक निर्यात किया?
→ फार्मास्यूटिकल्स

135 जुलाई 2025 में भारत किस देश के साथ नई सैन्य तकनीकी साझेदारी की शुरुआत की?
→ रूस

136 जुलाई 2025 में भारत की पहली हाइड्रोजन ऊर्जा योजना कहाँ शुरू हुई?
→ गुजरात

137 कौन से भारतीय उद्योग ने जुलाई 2025 में सबसे अधिक रोजगार सृजित किया?
→ आईटी उद्योग

138 जुलाई 2025 में भारत ने किस नए आर्थिक सुधार की घोषणा की?
→ GST में कटौती

139 जुलाई 2025 में भारत में सबसे अधिक पढ़ने वाले राज्यों में से एक कौन सा है?
→ तमिलनाडु

140 जुलाई 2025 में भारत की सबसे बड़ी पुस्तक मेला कहाँ आयोजित हुई?
→ कोलकाता

141 जुलाई 2025 में भारत ने किस खेल में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी की?
→ हॉकी

142 जुलाई 2025 में भारत का कौन सा नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ?
→ भारतीय ब्रांड Micromax का नया स्मार्टफोन

143 जुलाई 2025 में भारत में पहली बार किस प्रकार की ड्रोन सेवा शुरू हुई?
→ ड्रोन डिलीवरी सेवा

144 जुलाई 2025 में भारत में किस नए डिजिटल भुगतान प्रणाली को लॉन्च किया गया?
→ UPI 30

145 जुलाई 2025 में भारत की किस सामाजिक विकास योजना को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला?
→ स्वच्छ भारत मिशन

146 जुलाई 2025 में भारत की पहली AI आधारित हेल्पलाइन का नाम क्या है?
→ सहायक

147 जुलाई 2025 में भारत के किस राज्य ने सबसे अधिक वन संरक्षण क्षेत्र बढ़ाया?
→ असम

148 जुलाई 2025 में भारत में किस नए चिकित्सा उपकरण का आविष्कार किया गया?
→ स्वदेशी पोरटेबल हृदय मॉनिटर

149 जुलाई 2025 में भारत का सबसे बड़ा खेल स्टेडियम कहाँ है?
→ नयी दिल्ली

150 जुलाई 2025 में भारत में जो नई रेल परियोजना शुरू हुई, उसका नाम क्या है?
→ तेजी रेल परियोजना

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment