तो दोस्तों और डियर पार्ट को और हमारे प्यारे विद्यार्थियों आज हम आप लोगों को इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर (Interesting Gk Questions) का एमसीक्यू यानी की वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर देने वाले हैं जिनको पढ़ोगे तो आप लोगों को बहुत सारा ऐसा बेसिक नॉलेज हो जाएगा जो आपको पता ही नहीं है।
यह क्वेश्चन आपका आईक्यू लेवल जरूर बढ़ा देंगे और आप लोगों को यह बेसिक जानकारी जरूर पता होनी ही चाहिए।
तो आज इस लेख में हम यह जानने वाले हैं कि महात्मा गांधी जी किस जाति के थे यह आप लोगों को मुझे लगता है कि आप लोगों को यह नहीं पता है तो आप लोग को अगर नहीं पता है तो यह लेख अंत तक जरूर पड़े तो आप लोगों को यह पोस्ट पढ़ने-पढ़ने अंत तक जरूर यह पता चल जाएगा कि महात्मा गांधी किस जाति के थे।
Q.1 वह कौन सा पक्षी है, जो अपने आधे दिमाग को सुला सकता है?
(A) बत्तख
(B) तोता
(C) कोयल
(D) मोर
Q.2 ऐसा कौन सा देश है, जिस पर शेर वाला झंडा होता है?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) अमेरिका
Q.3 दुनिया की पहली घड़ी किस देश में बनाई गई थी?
(A) भारत
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) अमेरिका
Q.4 किस फल से हमें तेल प्राप्त होता है?
(A) केला
(B) लीची
(C) कटहल
(D) नारियल
Q.5 दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) रूस
(D) जापान
Q.6 किस फल को खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है?
(A) अमरूद
(B) अनार
(C) मूली
(D) कीवी फल
Q.7 ज्यादा कॉफी पीने से कौन सी बीमारी होती है?
(A) पथरी
(B) शुगर
(C) कैंसर
(D) कब्ज
Q.8 बैडमिंटन खेल में कितने खिलाड़ी होते हैं?
(A) 2 खिलाड़ी
(B) 3 खिलाड़ी
(C) 5 खिलाड़ी
(D) 6 खिलाड़ी
Q.9 भारत में सबसे ज्यादा चांदी कहां पाए जाते हैं?
(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडु
Q.10 कौन सा फूल 100 साल में एक बार खिलता है?
(A) नागपुष्प
(B) कमल
(C) नीलकंठ
(D) गुड़हल
Interesting Gk Questions
Q.11 भारत में किसे फांसी की सजा नहीं दी जा सकती है?
(A) पागल को
(B) नाबालिक को
(C) गर्भवती महिला को
(D) उपरोक्त सभी
Q.12 किस भारतीय राज्य की दो राजधानियां है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) गुजरात
Q.13 ऐसा कौन सा जीव है जिसका दिल उसके सिर में पाया जाता है?
(A) सिंटी
(B) सांप
(C) ऑक्टोपस
(D) डॉल्फिन
Q.14 मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं?
(A) 42 दांत
(B) 82 दांत
(C) 32 दांत
(D) 12 दांत
Q.15 भारत का राष्ट्रीय फल क्या है?
(A) केला
(B) सेब
(C) आम
(D) अनार
Q.16 पाकिस्तान का राष्ट्रीय फल क्या है?
(A) लीची
(B) आम
(C) संतरा
(D) काला अंगूर
Q.17 दिल्ली में स्थित महात्मा गांधी की समाधि स्थल का नाम क्या है?
(A) राज घाट
(B) शांति घाट
(C) इंडिया गेट
(D) रामघाट
Q.18 ” कमर कसना ” मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?
(A) कमर पर रस्सी बांधना
(B) कमर में धागा बांधना
(C) तैयार होना
(D) आलस करना
Q.19 महात्मा गांधी जी किस जाति के थे?
(A) तेली
(B) ठाकुर
(C) वैश्य
(D) बनिया
Q.20 नींबू में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन डी
इसे भी पढ़ें >>>
- सूर्य सबसे पहले कहाँ उदय होता है?
- चिंगम बनाने में किस जानवर का मांस का मिलाया जाता है?
- रोजाना चना गुड़ खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
- भारत में कुल कितने जिले हैं..?