मध्यप्रदेश में सबसे छोटा-बड़ा ऊंचा-नीचा अधिक-कम || Madhya Pradesh Me Sabse Chota-Bada Uncha-Nicha Adhik-Kam

Madhya Pradesh Me Sabse Chota-Bada Uncha-Nicha Adhik-Kam या मध्यप्रदेश में सबसे छोटा-बड़ा ऊंचा-नीचा अधिक-कम

मध्यप्रदेश में सबसे छोटा-बड़ा ऊंचा-नीचा अधिक-कम || Madhya Pradesh Me Sabse Chota-Bada Uncha-Nicha Adhik-Kam

➤मध्यप्रदेश में जनजातीय जनसंख्या का सर्वाधिक संकेन्द्रण प्रतिशत की दृष्टि से झाबुआ में है ।

➤मध्य प्रदेश में जनजातीय जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला धार है ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

➤विश्व का पहला शिवलिंग संग्रहालय भोजपुर में स्थापित किया जा रहा है ।

➤लोक सेवाओं की गारंटी प्रदान करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है ।

➤एशिया का सबसे बड़ा पनीर निर्माण संयंत्र म.प्र . के खजुराहो में स्थापित किया गया है ।

मध्यप्रदेश का सबसे ऊँचा स्थान धूपगढ़ पहाड़ी ( 1352 मी , पचमढ़ी ) है ।

➤मध्यप्रदेश का सबसे नीचा स्थान नर्मदा सोन घाटी है ।

➤कृषि आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य है ।

➤वनों का शत प्रतिशत राष्ट्रीयकरण करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है ।

➤सबसे लंबी नदी नर्मदा ( 1312 ) है ।

➤प्रदेश का सबसे लंबा पुल तवा नदी पुल है ।

➤प्रदेश से गुजरने वाला सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग NH – 3 है । 

➤प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग NH – 76 है ।

➤प्रदेश का सबसे गर्म स्थान गंजबासौदा है ।

➤प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान शिवपुरी है ।

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थल पचमढ़ी है ।

➤सबसे कम वर्षा वाला क्षेत्र भिण्ड है ।

➤सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा – किसली है ।

➤सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान फासिल ( शहपुरा डिण्डोरी ) है ।

➤प्रदेश की सबसे बड़ी मस्जिद ताजुल मस्जिद भोपाल में है ।

➤सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन इटारसी है ।

➤प्रदेश की सबसे बड़ी गणपति प्रतिमा इंदौर में है , जो बड़ा गणपति नाम से प्रसिद्ध है ।

➤सबसे मोटी कोयला परत सिंगरौली में है ।

➤सबसे बड़ा भौतिक विभाग मालवा का पठार है ।

➤सबसे बड़ा कोयला भण्डार सोहागपुर क्षेत्र में है । 

➤प्रदेश का सबसे बड़ा शिवलिंग भोजपुर मंदिर का है। 

➤प्रदेश व देश का सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप साँची में है।

➤प्रदेश का मालवा क्षेत्र सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक क्षेत्र है ।

➤सर्वाधिक प्रसार वाला समाचार – पत्र दैनिक भास्कर है ।

मध्यप्रदेश का सर्वाधिक कुपोषित जिला श्योपुर है ।

➤ मध्यप्रदेश का सबसे कम कुपोषित जिला भोपाल है ।

➤प्रदेश का सर्वाधिक सघन आबादी वाला जिला भोपाल ( 855 प्रति वर्ग किमी . 2011 के अनुसार ) है ।

➤सबसे अधिक विरल आबादी वाला जिला डिण्डोरी ( 94 प्रति वर्ग किमी . ( 2011 के अनुसार ) है ।

➤सर्वाधिक सघन आबादी वाला संभाग इंदौर है ।

➤क्षेत्रफल की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा है ।

➤क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला दतिया है ।

➤क्षेत्रफल में सबसे बड़ा संभाग जबलपुर है ।

➤क्षेत्रफल में सबसे छोटा संभाग नर्मदापुरम् है ।

➤जबलपुर में देश का पहला विकलांग पुनर्वास केन्द्र स्थापित किया गया है ।

➤प्रदेश के पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील सबसे छोटी तहसील ( क्षेत्रफल में ) है ।

➤सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि करने वाला जिला इंदौर ( 32.7 प्रतिशत ) है ।

➤जनसंख्या की दृष्टि से प्रदेश का सबसे बड़ा जिला इंदौर है ।

➤सबसे कम जनसंख्या वृद्धि करने वाला जिला अनूपपुर ( 12.3 प्रतिशत ) है ।

➤जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला हरदा है ।

➤जनसख्या की दृष्टि से सबसे बड़ी तहसील इंदौर है ।

➤जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटी तहसील ओरछा है ।

➤सर्वाधिक नगरीकृत जनसंख्या वाला जिला भोपाल है ।

➤सबसे कम नगरीय जनसंख्या वाला जिला डिण्डोरी है ।

➤प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है ।( 1000 : 1021 ) 

➤सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला भिण्ड है । ( 1000 : 837 ) 

➤चंबल संभाग प्रदेश का सबसे कम लिंगानुपात वाला संभाग है ।

➤प्रदेश का सबसे बड़ा नगर इंदौर है । 

➤सबसे बड़ा वनवृत्त खण्डवा है ।

➤सबसे छोटा वनवृत्त शाजापुर है ।

➤प्रदेश का सर्वाधिक साक्षर जिला जबलपुर है ।

➤प्रदेश का सबसे कम साक्षर जिला अलीराजपुर है ।

➤सर्वाधिक पुरुष साक्षारता वाला जिला इंदौर है । ➤सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला भोपाल है ।

➤सबसे कम पुरुष व महिला साक्षरता वाला जिला अलीराजपुर है ।

➤मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वन सागौन वृक्ष के हैं ।

➤मध्यप्रदेश देश का सबसे बड़ा तेंदुपत्ता व बीड़ी निर्माता राज्य है ।

➤देश का पहला आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल में स्थापित किया गया है ।

➤देश का पहला सैलिंग स्कूल भोपाल में स्थापित किया गया है ।

➤भारत का पहला रामायण कला संग्रहालय टीकमगढ़ के ओरछा में स्थापित किया गया है ।

➤देश का पहला पुरातत्व पार्क दमोह जिले के संग्रामपुर में बनाया जा रहा है ।

➤हिन्दी भाषा में गजेटियर प्रकाशित करने वाला मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है ।

➤मध्यप्रदेश में सर्वाधिक पाया जाने वाला वन्य पशु चीतल है ।

➤सबसे कम सिंचाई वाला जिला डिण्डोरी है ।

➤भारत की सबसे बड़ी जनजाति गोंड है ।

➤मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति भील है ।

➤सर्वाधिक सिनेमा घर वाला शहर इंदौर है ।

➤सर्वाधिक एफ.एम. वाला शहर इंदौर है ।

➤सर्वाधिक शुद्ध कृषित भूमि वाला जिला उज्जैन ( 80.2 प्रतिशत ) है ।

➤राज्य में विदिशा सबसे बड़ा चना उत्पादक जिला है ।

➤राज्य में उज्जैन सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक जिला है ।

➤कपास का सर्वाधिक क्षेत्रफल खरगौन जिले में है।

मध्य प्रदेश में जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

मध्य प्रदेश में जनसंख्या की दृस्टि से सबसे बड़ा जिला इंदौर है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

2 thoughts on “मध्यप्रदेश में सबसे छोटा-बड़ा ऊंचा-नीचा अधिक-कम || Madhya Pradesh Me Sabse Chota-Bada Uncha-Nicha Adhik-Kam”

Leave a Comment