Mpgk One Liner || मध्यप्रदेश के विविध तथ्य
➤म.प्र . के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 1 फरवरी , 2012 से विकास यात्रा की शुरूआत की ।
➤पोल्ट्री स्टेट की धार में स्थापना की गई ।
➤डेयरी स्टेट की स्थापना जबलपुर में की गई ।
➤देपालपुर स्थित चीरखाना ( इंदौर ) में जैव प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना की गई ।
➤प्रदेश में 1 अप्रैल , 1962 को पृथक डाक तार परिमण्डल का गठन हुआ था ।
➤आँवला के अधिक उत्पादन के कारण पन्ना जिले को आँवला जिला घोषित किया गया है ।
➤उज्जैन में सांदीपनी आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण और बलाराम ने शिक्षा प्राप्त की थी ।
➤वर्ष 1999 में खजुराहो की स्थापना शताब्दी मनायी गई ।
➤म.प्र . के जबलपुर , रीवा व ग्वालियर में तीन नये विशेष आर्थिक क्षेत्रों की स्थापना की जायेगी ।
➤राज्य के जबलपुर जिले की पनागर तहसील में खुदाई के दौरान मुगल शासक हुमायूँ व औरंगजेब के समय के सिक्के प्राप्त हुए हैं ।
➤म.प्र.की राजधानी भोपाल में सर्वाधिक विश्वविद्यालय की स्थापना की है ।
➤प्रदेश के गंजबासौदा में नवीनतम कृषि महाविद्यालय की स्थापना की गई है ।
➤म.प्र.में खेल सुविधाओं को बढ़ाने व उनका उचित उपयोग हेतु ऑपरेशन प्लेफील्ड चलाया गया ।
➤इन्दौर स्थित कैट का नया नाम राजा रमन्न प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र कर दिया है।
➤इस्लाम धर्म अपनाने वाले भीलों को ‘ तड़वी भील ‘ कहा जाता।
➤म.प्र.सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में विज्ञान एवं खगोल शास्त्र को और अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में तारामण्डल स्थापित करने की योजना बनाई है । ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाला म.प्र.देश का पहला राज्य बन गया है ।
➤3 दिसम्बर , 1984 में भोपाल में यूनियन कार्बाइड कारखाने में जहरीली गैस मिथाइल आइसो सायनेट के रिसने से हजारों लोगों की मृत्यु हुई । यह एक बहुत बड़ी मानव त्रासदी थी ।
➤भोपाल गैस दुर्घटना 2-3 दिसम्बर , 1984 को हुई । इसमें बची हुई गैस को समाप्त करने के लिए सरकार ने ऑपरेशन फेथ चलाया था ।
➤म.प्र . की विश्व प्रसिद्ध चंदेरी साड़ी अब चंदेरी के अलावा अन्य किसी स्थान में तैयार नहीं की जा सकेगी । म.प्र . में इस साड़ी का पेटेंट करा लिया गया है , जो प्रदेश में इस तरह का पहला पेटेंट
➤भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) द्वारा अपना दूसरा ‘ भारती ‘ दूरसंवेदी उपग्रह नियंत्रण केन्द्र अयोध्या नगर , भोपाल में स्थापित किया गया है । इसके साथ ही यहाँ मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी लगने से दूरसंचार एवं मौसम संबंधी जानकारी भोपाल में प्राप्त हो जाएगी ।
➤म.प्र.ने 1 जुलाई , 2005 सरकारी कार्यालयों में माह में एक बार राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का गायन अनिवार्य कर दिया गया ।
➤म.प्र.वित्त निगम इंदौर में जो 1955 में स्थापित किया गया ।म.प्र.वस्त्र उद्योग निगम इंदौर में है । शेष अधिकांश निगमों का मुख्यालय भोपाल में है ।
➤सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला के अंतर्गत आने वाली पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी के नाम से भी जाना जाता है । यह प्रदेश का हिल स्टेशन के साथ मुख्य पर्यटन स्थल भी है ।
➤म.प्र . के सतना जिले के चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के पूर्व में संस्कृति विभाग लोक कला अकादमी द्वारा तुलसी शोध संस्थान की स्थापना की गई है ।
➤भारत के चार स्थानों पर 12 वर्ष बाद उसी स्थान पर कुंभ का मेला लगता है । उसमें म.प्र . की धार्मिक नगरी उज्जैन भी शामिल है । उज्जैन में पिछला कुंभ 2004 में लगा था । अब ठीक 12 साल बाद अर्थात् 2016 में महाकुंभ का आयोजन उज्जैन में किया गया ।
➤म.प्र.में खेल सुविधाओं को व्यापक बनाने एवं उसके अनुकूलतम उपयोग हेतु ऑपरेशन प्लेफील्ड अभियान चलाया गया , ताकि खेलों में सुधार हो ।
➤हाई सिक्योरिटी एनीमल डिसीज लेबोरेटरी हथाईखेड़ा भोपाल ( म.प्र . ) में है । इस लेबोरेटरी ने बर्ड फ्लू वायरस का वैक्सीन तैयार किया है । इस वैक्सीन की लागत बहुत कम है तथा यह प्रभावकारी है ।
Mpgk One Liner
➤म.प्र . का सर्वाधिक ऊँचा शिखर धूपगढ़ सतपुड़ा पर्वत श्रेणी में स्थित है ।
➤स्लेट उद्योग मंदसौर जिले में विस्तृत है ।
➤म.प्र.में काली मिट्टी वाला प्रदेश मालवा है ।
➤म.प्र.के देवास जिले में देश का पहला व्यावसायिक पवन ऊर्जा विद्युत केन्द्र शुरू किया गया है ।
➤म.प्र.का पहला शाक – सब्जी बीज प्रक्रिया केन्द्र खरगौन जिले में स्थित है ।
➤नर्मदा नदी मध्यप्रदेश की जीवन – रेखा कहलाती है ।
म.प्र . का राज्य स्तरीय उपभोक्ता मार्गदर्शन केन्द्र का मुख्यालय भोपाल में स्थित है ।
➤म.प्र.के होशंगाबाद जिले में आर्यकट योजना लागू की गई है ।
➤म.प्र.सरकार की आय – व्यय की सबसे बड़ी मद वाणिज्य कर है।
➤म.प्र . में अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना को राष्ट्रपति ने 1996 में स्वीकृति दी ।
➤प्रदेश को 5 कृषि प्रदेशों में विभक्त किया गया है ।
➤मध्यप्रदेश रेल्वे भर्ती बोर्ड का मुख्यालय भोपाल में है ।
➤गोंड जनजाति प्रदेश के सभी जिलों में पाई जाती है ।
➤कलस्पा – नामक पुरातत्व स्थल उज्जैन में स्थित है ।
➤नर्मदा व उसकी सभी सहायक नदियों का जल खंभात की खाड़ी में गिरता है ।
➤राज्य में सरसों का सबसे अधिक उत्पादन मुरैना जिले में होता है ।
➤विश्व के सबसे बड़े चित्रित शैलाश्रय ( भित्ति चित्र ) भीम बैठिका में पाए गए हैं ।( कुल संख्या 549 शैलाश्रय )
➤उज्जैन में अगला सिंहस्थ 2028 में आयोजित होगा ।
➤प्रदेश का एप्को संगठन पर्यावरण से संबंधित है ।
➤मध्यप्रदेश में देश की जिस पहली मोबाइल बैंक को प्रारंभ किया गया है , उसका नाम लक्ष्मी वाहिनी बैंक रखा गया है । यह बैंक एक मोबाइल वेन में स्थापित है , जो गाँव – गाँव जाती है ।
➤अहिल्याबाई की 206 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मध्य प्रदेश के इंदौर हवाई अड्डे का नामकरण देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा किया गया है ।
➤मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित भारत भवन कला केन्द्र है , जिसकी स्थापना 1982 में की गई थी । यह ललित कला प्रदर्शन कारी कला तथा साहित्य का समागम स्थल है । मध्यप्रदेश का कला केन्द्र कहे जाने वाले भारत भवन का उद्घाटन 13 फरवरी को स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गाँधी ने किया था । इस भवन के वास्तुकार चार्ल्स कोरिया थै।
➤मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन कहे जाने वाले पचमढ़ी को प्रदेश का एकमात्र बायो स्फेयर रिजर्व क्षेत्र घोषित किया गया है।
➤सिंगरौली मध्यप्रदेश की ऊर्जा राजधानी है ।
मध्यप्रदेश के विधानमंण्डल में एक सदनात्मक व्यवस्था है ।
➤मध्यप्रदेश का प्रथम पर्यटक नगर शिवपुरी है ।
➤चंबल नदी मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के बीच सीमा बनाती हुई प्रवाहित होती है ।
➤कर्क रेखा नर्मदा नदी के समानांतर रहते हुए राज्य के मध्य से गुजरती है ।
➤कठोरता की दृष्टि से हीरे के बाद आने वाला कोरंडम एल्यूमीनियम एल्यूमीनियम का प्राकृतिक ऑक्साइड है ।
➤हिन्दी भाषा में गजेटियर प्रकाशित करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है ।
➤सम्पूर्ण मध्यप्रदेश दक्षिण के पठार का हिस्सा है ।
➤न्यायिक सेवा के क्षेत्र में 26 मार्च , 2006 का दिन ऐतिहासिक होने के साथ अनुकरणीय भी रहा ।
इस दिन इंदौर में सम्पन्न हुई लोक अदालत को भारत की सबसे बड़ी लोक अदालत होने का गौरव हासिल हुआ ।
➤मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 जनवरी , 2007 को भोपाल में आयोजित प्रदेश की पहली विशाल आदिवासी पंचायत में आदिवासियों को संबोधित किया ।
➤उज्जैन के मंगलनाथ को पृथ्वी का केन्द्र माना जाता है ।
➤म.प्र.की राजधानी भोपाल में देश में बढ़ रहे हाइटेक आतंकवादियों को देखते हुए देश का पहला ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर स्कूल खोलने का फैसला गृह मंत्रालय ने किया है ।
➤मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर को फ्राँस सरकार के प्रतिष्ठित सम्मान ऑफिस ऑफ दी आर्ड ऑफ आर्ट्स एण्ड लेटर्स ( 2007 ) से नवाजा गया है , जो प्रदेश के साथ ही भारत को भी प्रतिष्ठित करता है ।
➤मध्य प्रदेश का राज्यपक्षी दूधराज है । नर पक्षी दूध की तरह सफेद होता है और इसका राजाओं के समान कलगीयुक्त शीर्ष होता है एवं लंबी पूँछ होती है । इसलिए इसे दूधराज नाम से पुकारा जाता है ।इसे महारानी , शाह बुलबुल , हुसैनी बुलकुल के नाम से भी जाना जाता है ।
मध्यप्रदेश के विविध तथ्य
➤मध्यप्रदेश चूना , पत्थर , ताम्र अयस्क एवं फायरो फिलाइट के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर हैं ।
➤मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है , जिसमें हीरा व स्लेट का उत्पादन होता है ।
➤प्रदेश का पन्ना जिला हीरा उत्पादन में देश में प्रथम स्थान पर है ।
➤मैग्नीज के उत्पादन में प्रदेश का देश में तीसरा स्थान है ।
➤मध्यप्रदेश में देश के कुल मैग्नीज का 50 प्रतिशत भण्डार है । मध्यप्रदेश के बालाघाट तथा छिंदवाड़ा मुख्य मैग्नीज उत्पादक जिले हैं ।
➤मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले का आगरगाँव टंगस्टन के लिए प्रसिद्ध है ।
➤प्रदेश के झाबुआ जिले में रॉक फास्फेट के भण्डार है ।
➤मध्यप्रदेश में फेल्सपार जबलपुर तथा शहडोल में पाया जाता है ।
➤मध्यप्रदेश में सुरमा एण्टीमनी का उत्पादन जबलपुर में होता है ।
➤प्रदेश में चूना पत्थर के विशाल भण्डार मौजूद हैं।
➤प्रदेश के बैतूल जिले में ग्रेफाइट मिलता है ।
➤मध्यप्रदेश के मलाजखण्ड ( बालाघाट ) में ताम्र अयस्क की 170 मीटर लंबी व 20 मीटर चौड़ी पेटी में 193 मीट्रिक टन का भण्डार है ।
➤मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के भारवेली खदान एशिया की सबसे बड़ी खुले मुँह ( open cast miner ) की खदान है ।
➤कोयले को काला हीरा भी कहा जाता प्रदेश का सोहागपुर सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है ।
➤बुलफ्राम टंगस्टन का अयस्क है ।
➤मध्यप्रदेश में बॉक्साइट का उत्खनन 1908 से कटनी से प्रारंभ हुआ । बॉक्साइट का उत्पादन प्रदशे के अनूपपुर ( अमरकंटक क्षेत्र ) मण्डला , बालाघाट , जबलपुर व सतना में होता है ।
➤जिप्सम मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पाया जाता है ।
➤मध्यप्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में बिटुमिनस प्रकार का कोयला पाया जाता है ।
➤प्रदेश के बैतूल जिले से टिन प्राप्त होता है ।
➤गैलेना सीसा का मुख्य अयस्क है ।
➤मध्यप्रदेश का गेरू के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है ।
➤मध्यप्रदेश में अभ्रक ग्वालियर में कुड़प्पा शैलों में मिलता है ।
➤ग्रेफाइट मुख्यतः प्रदेश के बैतूल जिले में पाया जाता है ।
➤टंगस्टन का उपयोग बल्ब का फिलामेंट बनाने में होता है ।
➤कोयले को उद्योग की रोटी कहा जाता है ।
➤मध्यप्रदेश में कोयला क्षेत्र को दो भागों में बाँटा गया है प्रथम मध्य भारत कोयला क्षेत्र तथा दूसरा सतपुड़ा कोयला क्षेत्र ।
➤मध्य भारत क्षेत्र के अंतर्गत पाँच क्षेत्र शामिल हैं सिंगरौली , सोहागपुर , कोरार , उमरिया , जोहिला कोयला क्षेत्र । सतपुड़ा कोयला में चार क्षेत्र शामिल हैं – मोहपानी , शाहपुर तवा , कान्हन घाटी क्षेत्र , पैंच घाटी क्षेत्र ।
➤सिंगरौली क्षेत्र 2,500 वर्ग किमी . क्षेत्र में फैला है ।
प्रदेश का सोहागपुर कोयला क्षेत्र सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र है , जो 4,142 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला है ।