मध्य प्रदेश के नगरों के प्राचीन नाम एवं उनके नवीन (वर्तमान) नाम || Madhya Pradesh Ke Nagaron Ke Prachin Naam Va Unke Navin Vartman Naam

Madhya Pradesh Ke Nagaron Ke Prachin Naam Va Unke Navin Vartman Naam: तो दोस्तों आज हम बात करेंगे मध्य प्रदेश के नगरों के प्राचीन (पुराने) नाम और उनके वर्तमान नाम के बारे में जाने के पहले कुछ और नाम थे और अब बदल कर दूसरा नाम रखा गया।

मध्य प्रदेश के नगरों के प्राचीन नाम एवं उनके नवीन (वर्तमान) नाम || Madhya Pradesh Ke Nagaron Ke Prachin Naam Va Unke Navin Vartman Naam
मध्य प्रदेश के नगरों के प्राचीन नाम एवं उनके नवीन (वर्तमान) नाम

दोस्तों अगर आप मध्यप्रदेश से हो तो आपको यह जानकारी जरूर पता होनी ही चाहिए और अगर आप एक स्टूडेंट हो और आप मध्य प्रदेश के किसी भी सरकारी नौकरी की एग्जाम की तैयारी कर रहे हो। तो आपको तो यह जरूर से पता ही होना चाहिए क्योंकि अक्सर आने वाली परीक्षाओं में ऐसे क्वेश्चन जरूर बनते हैं जिसका कुछ बदलाव हुआ हो या फिर कुछ नया हुआ हो।

मध्य प्रदेश की विभिन्न सरकारी नौकरी की परीक्षाओं जैसे कि एमपी पुलिस रेलवे एमपीपीएससी बैंकिंग इत्यादि परीक्षाओं में ऐसे प्रश्न जरूर पूछे जा सकते हैं, तो आप इनको जरूर से पूरा पढ़िए ताकि आपको बदले हुए शहरों और नगरों की पूरी जानकारी का पता हो सके और आप आने वाले एग्जाम्स में अगर इस तरह के प्रश्न पूछे जाए तो आप उनका उत्तर दे सको।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Madhya Pradesh Ke Nagaron Ke Prachin Naam Va Unke Navin Vartman Naam

क्रमांकपुराने नामनवीन (वर्तमान) नाम
1महूडॉक्टर भीमराव अंबेडकर नगर
2भाबरा(अलीराजपुर) – चंद्रशेखर आजाद नगर
3भूपाल, भोजपालभोपाल
4काकनादसांची
5शादियाबादमांडू
6कुतलपूरकोरिया
7विशपपुरीसोहागपुर
8कपिथयकायथा
9मल्हार नगरइंदौर
10इंदूरइंदौर
11धारा नगरीधार
12उज्जैनीउज्जैन
13दशपुरमंदसौर
14भेलसा/बेसनगरविदिशा
15गोपांचलग्वालियर
16त्रिपुरीतेवर (जबलपुर)
17श्रीपुरीशिरपुर
18दिलीप नगरदतिया
19महिष्मतिमहेश्वर
20नलपुरनरवर
21रेवा/भथारीवा
22गढ़ मंडलामंडला
23खानदेशबुरहानपुर
24मांडवगढ़मांडू
25पांचालगढ़पंचमढ़ी
26गोंडवानामंडला
27खजूर वाहकखजुराहो
28जैजाक भूक्तिखजुराहो
29इंद्रपुरइंदौर
30अरिकिणएरण
31वत्सग्वालियर (बुंदेलखंड)
32अनूपनिमाड़ (खंडवा क्षेत्र)
33शाहजहांपुरशाजापुर
34निजामत ए मशरीकसीहोर
35मुड़वाराकटनी
Ancient names of cities of Madhya Pradesh and their new (present) names

तो दोस्तों जो हमने आप लोगों को पर है बताया है कि मध्य प्रदेश के नगरों और शहरों के पुराने नाम क्या थे और उनको बदल कर क्या नया नाम रखा है या फिर उनको वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है।

मध्य प्रदेश के नगरों के प्राचीन नाम एवं उनके नवीन (वर्तमान) नाम

यह ऊपर दी गई सूची में हमने मध्यप्रदेश शहरों के बदले हुए नाम का नवीनतम नाम की सारी लिस्ट ऊपर दी है उनको ध्यान पूर्वक आपने जरूर पढ़ा होगा।

अगर आप लोगों को यह जानकारी अच्छी लगी हो और आपको इस जानकारी से कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपने सहपाठी को भी जरूर शेयर कर सकते हो और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट और स्टोरी स्टेटस के रूप में भी लगा सकते।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment