GNM Course Details In Hindi – जीएनएम प्रवेश, फीस, योग्यता, अवधि और सैलरी

तो विद्यार्थियों आप लोग GNM Course Details In Hindi जानना चाहते हो तो आप इस पुरे लेख के साथ बने रहिये। आप लोगो को जानकारी हो जाएगी की GNM Kya Hota Hai. इस लेख में हम आप लोगो को Gnm की पूरी जानकारी हिंदी में देने वाले है।

बहुत सारे विद्यार्थियों को 12th बाद क्या करे इसकी कोई जानकरी नहीं होती है, खासकर Science 12th यानि Biology वालो को क्यों की बायोलॉजी के अंतर्गत बहुत सारे मेडिकल कोर्स आते है उनकी ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण विद्यार्थी कंफ्यूज हो जाते है।

Gnm Kya Hota Hai 
GNM Course Details In Hindi
Gnm Full Form In Hindi
GNM Ke Liye Qualification
GNM करने के लिए योग्यता
Gnm Ki Fees Kitni Hai
Gnm Course Kitne Saal Ka Hota Hai
Gnm Me Kitne Subject Hote Hai
Gnm Ke Baad Government Job
Gnm Nurse Salary Per Month Kitni Hoti Hai
Gnm Ke Baad Kya Kare
Gnm Karne Ke Fayde

तो इस लेख में हम Gnm की पूरी जानकारी देने वाले है जैसे की – Gnm Kya Hota Hai, Gnm Ki Fees Kitni Hai, Gnm Course Kitne Saal Ka Hota Hai, Gnm Me Kitne Subject Hote Hai, Gnm Nurse Salary Per Month इत्यादि की जानकारी इस लेख में हम देने वाले है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

और भी बहुत सारी जानकारी हम GNM Course की आप लोगो की जितनी भी हो सके देने की पूरी कोशिश करेंगे तो आप लोग Gnm Nursing Course Details In Hindi पाना चाहते हो तो इस लेख को पूरा पढ़े।

Gnm Kya Hota Hai || GNM Course Details In Hindi

तो विद्यार्थियों आप लोग 12th Science (Biology) से कर रहे और मेडिकल क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हो तो आप लोगो ने Gnm Nursing Course के बारे में जरूर सुना होगा जोकि एक मेडिकल क्षेत्र का कोर्स है और इसका पूरा नाम General Nursing and Midwifery होता है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है।

Gnm Course की अवधि 3.5 साल के बिच होती है जिसके अंतर्गत आप लोगो को अस्पताल में 6 महीने का इंटरशिप भी कराया जाता है। और पूरी तरह से नर्स की ट्रेनिंग कराई जाती है। जिसमे रोगियों की देखभाल और किस तरह से बातचीत करे इस तरह की बहुत सारी जानकारी दी जाती है।

तो विद्यार्थियों मेडिकल क्षेत्र में आप भविष्य बनाना चाह रहे हो तो आप लोग Gnm Nursing Course कर सकते हो और अपना करियर बना सकते हो।

Gnm की पूरी जानकारी गहराई से जानना चाहते हो तो आप लोगो को यह पूरा लेख पढ़ लेना चाहिए तो आप लोग निचे स्क्रॉल करते हुए जाइये और Gnm Course की पूरी जानकारी ले लीजिये।

Gnm Full Form In Hindi

आप Gnm करने की सोच रहे हो या चाहते हो तो आपको Gnm Ka Full Form In Hindi पता होना चाहिए आपको बता दे की Gnm का पूरा नाम सामान्य पोषण एवं दाई होता है मतलम की इसमें आपको दाई यानि की मरीजों की देखभाल के बारे में सिखाया जाता है। Gnm Full Form In Medical में General Nursing and Midwifery होता है। अब आपको पता चल गया होगा की Gnm Full Form In Hindi क्या होता है।

GNM Ke Liye Qualification || GNM करने के लिए योग्यता

GNM Nursing Course करने के लिए आपका 10+2 होना जरुरी यानि की आपका 12th Science से पास होना होगा और 12th में आपका (Science) Physics (फिसिक्स), Chemistry (केमिस्ट्री), और Biology (बायोलॉजी) ये विषय होना जरुरी है।

और हाँ 12th आपका किसी अच्छे स्कूल से उत्तीर्ण होना चाहिए और तीनों विषय में बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिसिक्स में कम से कम हर विषय में 50 मार्क होना अनिवार्य है। और आपका बोर्ड एग्जाम का 50% प्रतिशत से अधिक होना चाहिए तभी जाके आपको GNM में प्रवेश मिलेगा।

GNM करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल होना अनिवार्य है। और 35 साल से कम होनी चाहिए। यानी की 17-35 साल के बीच होनी चाहिए।

Gnm Ki Fees Kitni Hai

आप लोग भारत के किसी भी राज्य से Gnm Course करने का सोच रहे तो आप लोगो को Gnm कोर्स फीस पता होना चाहिए। Gnm कोर्स की फीस की बात करे तो सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में अलग अलग होती है मतलम की प्राइवेट और सरकारी कॉलेज की फीस में जमीन आसमान का फर्क होता है। Gnm Ki एवरेज फीस लगभग 50000 से 300000 लाख तक होती है।

Gnm कोर्स फीस इन सरकारी कॉलेज

प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले सरकारी कॉलेज की फीस बहुत ही कम होती है लेकिन उसके लिए आपको बहुत सारे मानदंडों को पूरा करना पड़ेगा उसके बाद ही आपका एडमिशन होगा और fees कम होगी।

सरकारी कॉलेज की फीस 4500 रूपये से लेकर 45000 रूपये तक होती है। एक साल के लिए इसके अलावा हॉस्टल फीस, एडमिशन फीस एवं यूनिफार्म फीस अलग होती है।

Gnm कोर्स फीस इन प्राइवेट कॉलेज

प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है इसकी बात करे तो आपको पता है कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल हो या कॉलेज फीस तो अधिक होती ही है। Gnm Course की प्राइवेट कॉलेज में फीस 45000 रूपये से लेकर लगभग 250000 लाख तक हो सकती है। अलग अलग कॉलेज में फीस कम या फिर ज्यादा हो सकती है।

Gnm Admission Fees In Hindi

Gnm Course की एडमिशन फीस जानने से पहले यह जान लेते है की Gnm में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा देनी होती है इसके बाद आपका एडमिशन होता है सरकारी कॉलेज में और Gnm की Admission Fees सरकारी कॉलेज में सिर्फ फॉर्म के पैसे लगते है ये 450 से लेकर 1450 रूपये तक हो सकते है।

प्राइवेट कॉलेज में मेरिट लिस्ट के तहत, एंट्रेंस परीक्षा और direct admission भी दिया जाता है अधिकत्तर प्राइवेट कॉलेजों में direct admission दिया जाता है। प्राइवेट कॉलेज की Admission Fees 500 से लेकर 1500 रूपये तक होती है।

Gnm Course Kitne Saal Ka Hota Hai

जीएनएम कोर्स कितने साल का है यह जान लेना चाहिए आपको Gnm में एडमिशन लेने से पहले नहीं तो आप लोग बाद में पछताओगे तो अच्छा नहीं होगा Gnm Course 3.5 साल का होता है, जिसमे आपको 6 महीने का internship भी होता है किसी भी हॉस्पिटल में कॉलेज की तरफ से होता है।

Gnm Me Kitne Subject Hote Hai

जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं यह आप लोगो को जानना जरुरी है अगर आप लोग GNM Course करने के लिए एडमिशन लेने की सोच रहे हो तो जीएनएम के सभी विषयों की बात करें Gnm में कुल 23 सब्जेक्ट होते है।

Gnm में डिप्लोमा कोर्स में 3.6 साल का होता है। जिसमे टोटल 23 विषय होते है। और इसमें 1 Year में 11 सब्जेक्ट होते है। और 2 Year में 4 विषय और इसके बाद लास्ट ईयर यानि की 3 Year में 8 होते है।

हम आपको एक बात क्लियर कर दे की ये सभी Main Subject है इसके Sub-Subject भी होते है। और हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपना Syllabus होता है जिसके तहत Subject कम या ज्यादा हो सकते है।

Gnm Ke Baad Government Job

अगर आप लोग Gnm Course कम्प्लीट कर लेते हो तो आपके सामने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कई सारे रास्ते खुल जाते है और आप Gnm Ke Baad Government Job करना चाहते हो तो आप सरकारी नौकरी की जो भर्तियां आती है उनमे फॉर्म भर सकते हो।

स्टाफ नर्स भारत की सबसे लोकप्रिय सरकारी नौकरी में से एक है। जो की सरकारी अस्पताल की होती है। समय समय पर राज्य सरकार स्टाफ नर्स की भर्तियां हर साल निकालते रहते है जिनमे आप फॉर्म भर के स्टाफ नर्स की सरकारी नौकरी पा सकते हो।

नर्स की नौकरी यह भी किसी सरकारी अस्पताल की नौकरी है लेकिन स्टाफ नर्स के निचे काम करना होता है। इसकी भी समय समय पर भर्तियां निकलती है आप फॉर्म भर के एग्जाम पास कर के यह सरकारी नौकरी पा सकते हो।

आंगनवाड़ी के केंद्रों में नर्स की सरकारी नौकरी कर सकते हो, इसकी भी भर्ती निकलती है।

रेलवे नर्स रेलवे में भी नर्स की सरकारी नौकरी निकलती है जिसमे आप फॉर्म भर के गोवेर्मेंट जॉब पा सकते हो।

मेडिकल फील्ड के नर्सिंग डिपार्टमेंट में बहुत सारी सरकारी नौकरियाँ निकलती है जिनमे आप फॉर्म भर के तैयारी कर और एग्जाम निकाल सकते हो।

Gnm Nurse Salary Per Month Kitni Hoti Hai

Gnm Nurse की Salary की बात करे तो यह उसके अनुभव उसके पद और योग्यता पर निर्भर करता है और यह भी निर्भर करता है की वह किस अस्पताल में जॉब कर रे जैसे की सरकारी और प्राइवेट इन दोनों की Salary Per Month में बहुत ज्यादा फर्क होता है।

Gnm Nurse Salary In Private Hospital Me Kitni Hoti

Gnm नर्स की सैलरी की बात करे तो निजी अस्पतालों में सरकारी अस्पतालों के मुकाबले कम होती होती है। प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स की सैलरी लगभग 15000 से लेकर 25000 हजार तक होती है।

Gnm Government Salary Monthly Kitni Hoti Hai

अगर आपकी नौकरी सरकारी अस्पताल में लग जाती है तो आपको Government हॉस्पिटल में 25000 से लेकर 45000 हजार रूपये तक हो सकती है। अलग अलग पद पर सैलरी भी अलग अलग होती है।

Gnm Ke Baad Kya Kare

Gnm Karne Ke Baad Kya Kare आप सोच रहे हो तो हम आपको बता दे की Gnm के बाद आप सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर सकते हो।

और आप Gnm Ke Baad Konsa Course Kare अगर ये सोच रहे और आगे पढ़ना है तो आप B.Sc. Nursing, PGD Nursing, OT Nursing, PH Nursing, और PB.sc Nursing जैसे कोर्स कर सकते हो।

Gnm Ke Baad Doctor Kaise Bane

अगर आप लोगो का Gnm कोर्स कम्प्लीट हो चूका है और आप जीएनएम के बाद डॉक्टर कैसे बने
सोच रहे हो तो आप लोगो को डॉक्टर बनने के लिए NEET की परीक्षा पास करनी होती है।

इसके बाद आप MBBS और कई सारे BHMS, बीडीएस और BUMS कोर्स करके डॉक्टर बन सकते हो।

अगर आपको डॉक्टर ही बनना है तो आप डायरेक्ट 12th के बाद NEET की तैयारी करे यही सही रहेगा अगर आपको डॉक्टर बनना है तो।

Gnm Karne Ke Fayde

Gnm करने के फायदे के बारे में हम बात करे तो बहुत सारे फायदे है। आप मेडिकल फील्ड में होने के कारण आपकी बहोत इज्जत होगी सोसाइटी में और आपको भी बड़ा गर्व होगा आपने आप को की आप मेडिकल फील्ड के नर्सिंग डिपार्टमेंट में हो।

अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हो तो आप सरकारी अस्पताल की स्टाफ नर्स की जॉब पा कर एक अलग लेवल की इज्जत पा सकते हो। जिसमे आपको अच्छी सैलरी भी मिलेगी।

Gnm कोर्स करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुल जाते है जिसके जरिये आप अच्छा भविष्य बना सकते हो। और फायदे है जो आपको Gnm करने के बाद पता चल जायेगा।

निष्कर्ष: इस लेख में हमने Gnm Course Details In Hindi में बताया है जिनको पढ़कर आप लोगो को पता चल गया होगा की Gnm Kya Hota Hai इसमें हमने पूरी जानकारी देने की कोशिश की है आप लोगो को।

Gnm Course की Details In Hindi में जानकर आप लोगो को लग रहा होगा की Gnm Course इतना भी कठिन नहीं है आप करना चाहते हो तो आप कर सकते हो यह आप पे डिपेंड करता है।

इस लेख में हमने पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश करी है हमारी तरफ से अगर फिर भी कोई जानकरी छूट गई हो तो आप हमें Comment कर के बता सकते हो और यह आर्टिकल आप लोगो को कैसा लगा यह हमें जरूर कमेंट में बतायें। धन्यवाद !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment