100+अयोध्या राम मंदिर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर 2024 || Ayodhya Ram Mandir Question Answer In Hindi

तो दोस्तों पाठकों और विद्यार्थियों इस लेख में हम आप लोगों को (Ayodhya Ram Mandir Question Answer In Hindi) अयोध्या राम मंदिर के सामान्य जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर देने वाले हैं।

अयोध्या राम मंदिर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर
Ayodhya Ram Mandir Question Answer In Hindi
Ram Mandir Gk Question In Hindi
Ram Mandir Questions In Hindi

तो विद्यार्थियों आप लोगों को अयोध्या राम मंदिर के जनरल नॉलेज क्वेश्चन आंसर पता होना चाहिए जो कि आपकी आने वाली एग्जाम की दृष्टि से देखा जाए तो बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

तो विद्यार्थियों हम इस लेख में आप लोगों को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से रिलेटेड बहुत सारे क्वेश्चन आंसर इस लेख में कर करके आप लोगों को दे रहे हैं जिनको आप लोग ध्यानपूर्वक पढ़े और यादें रखें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Ayodhya Ram Mandir Question Answer In Hindi

Q.1 राम मंदिर का भूमि पूजन कब हुआ था?
(a) 2019
(b) 2021
(c) 2020
(d) 2018

Q.2 कौन सी नदी अयोध्या के इतिहास की साक्षी मानी जाती है?
(a) सरयू
(b) यमुना
(c) गंगा
(d) कावेरी

Q.3 श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या को और किस नाम से जाना जाता है?
(a) फैजाबाद
(b) साकेत
(c) राम सीता नगरी
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.4 राम मंदिर की ऊंचाई कितनी होगी?
(a) 161 फिट
(b) 160 फिट
(c) 170 फिट
(d) 171 फिट

Q.5 राम मंदिर में कितने खंबे है?
(a) 392
(b) 551
(c) 310
(d) 312

Q.6 राम मंदिर में कुल कितने मंडप है?
(a) 04 मंडप
(b) 05 मंडप
(c) 02 मंडप
(d) 10 मंडप

Q.7 निम्नलिखित में से कौन अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कर रहा है?
(a) पीओ सोमपुरा
(b) बृंदा सोमाया
(c) बीवी दोशी
(d) चंद्रकांत सोमपुरा

Q.8 राम मंदिर का निर्माण किसके द्वारा कराया जा रहा है?
(a) श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
(b) उत्तर प्रदेश सरकार
(c) केंद्र सरकार
(d) इन में से कोई नहीं

Q.9 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा किस तिथि को होगा?
(a) 15 जनवरी 2024
(b) 18 जनवरी 2024
(c) 22 जनवरी 2024
(d) 26 जनवरी 2024

Q.10 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त कितने समय का होगा?
(a) 80 सेकंड
(b) 84 सेकंड
(c) 90 सेकंड
(d) 180 सेकंड

Q.11 राम मंदिर परिसर के चारों कोनों में क्या होगा?
(a) चार मंदिर
(b) चार स्तंभ
(c) चार घेरा
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.12 अयोध्या की विवादित भूमि से कौन से ऐतिहासिक घटना जुड़ी है?
(a) पानीपत की लड़ाई
(b) जलियांवाला बाग हत्याकांड
(c) बाबरी मस्जिद विंध्यवंस
(d) भारत छोड़ो आंदोलन

Q.13 अयोध्या राम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कब किया गया है?
(a) 2 अगस्त 2020
(b) 5 अगस्त 2020
(c) 2 जुलाई 2020
(d) 5 जुलाई 2020

Q.14 अयोध्या विवाद फैसला बाद राम मंदिर शिलान्यास को कुल कितने दिन लगे है?
(a) 30 साल 8 महीने 27 दिन
(b) 20 साल 8 महीने 27 दिन
(c) 15 साल 5 महीने 10 दिन
(d) 10 साल 5 महीने 30 दिन

Q.15 अयोध्या किस राज्य में स्थित है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उत्तराखंड

Q.16 रामलला की नई मूर्ति की ऊंचाई कितनी है?
(a) 41 इंच
(b) 51 इंच
(c) 61 इंच
(d) 71 इंच

Q.17 अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को जलने वाली अनोखी अगरबत्ती कितने फीट लंबी है?
(a) 100 फीट
(b) 101 फीट
(c) 105 फीट
(d) 108 फीट

Q.18 बाबर किस वंश का शासक था?
(a) लोदी वंश
(b) मुग़ल वंश
(c) खुर्द वंश
(d) खिलजी वंश

Q.19 बाबरी मस्जिद तोड़ी गई थी तब उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?
(a) राजनाथ सिंह
(b) नारायण दत्त तिवारी
(c) कल्याण सिंह
(d) मुलायम सिंह यादव

Q.20 अयोध्या राम मंदिर विवाद की सुनवाई कितने दिनों तक चली थी?
(a) 50
(b) 40
(c) 60
(d) 90

Q.21 अयोध्या विवाद का फैसला सुनाने में शामिल जजों में न्यायाधीश रंजन गोगोई के अलावा चार जज और कौन थे?
(a) न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़
(b) न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे
(c) न्यायाधीश अशोक भूषण
(d) न्यायाधीश अब्दुल नजीर
(e) उपरोक्त सभी

Q.22 बाबरी मस्जिद कब बनाई गई थी?
(a) 1526
(b) 1527
(c) 1528
(d) 1530

Q.23 अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला कब सुनाया था?
(a) 9 नवंबर 2019
(b) 8 नवंबर 2019
(c) 15 अक्टूबर 2019
(d) 28 अक्टूबर 2019

Q.24 हाल ही में किस स्थान पर चार लाख दिए जलाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है?
(a) नई दिल्ली
(b) प्रयागराज
(c) अयोध्या
(d) मथुरा

Q.25 उत्तर प्रदेश के वर्तमान में मुख्यमंत्री कौन है?
(a) अशोक गहलोत
(b) योगी आदित्यनाथ
(c) नितेश कुमार
(d) कोई नहीं

अयोध्या राम मंदिर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

Q.26 वर्तमान में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल कौन है?
(a) कलराज मिश्र
(b) अजय वर्धान
(c) आनंदीबेन पटेल
(d) जगदीप मुखी

Q.27 सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के किस अनुच्छेद (आर्टिकल) के तहत अयोध्या के विवादित 2.77 एकड़ जमीन पर मंदिर (राम मंदिर अयोध्या) के लिए केंद्र सरकार को ट्रस्ट बनाने एवं मुसलमानों को 5 एकड़ भूमि मस्जिद निर्माण हेतु आवंटित करने का आदेश दिया?
(a) अनुच्छेद 142
(b) अनुच्छेद 146
(c) अनुच्छेद 182
(d) अनुच्छेद 112

Q.28 अयोध्या का परिवर्तित नाम क्या था?
(a) फैजाबाद
(b) प्रयागराज
(c) अधीरपुर
(d) पाटलिपुत्र

Q.29 विवादित भूमि पर निर्मित बाबरी मस्जिद का ढांचा कब तोड़ा गया?
(a) 6 दिसंबर 1992
(b) 6 नवंबर 1992
(c) 7 जनवरी 1993
(d) 5 फरवरी 1994

Q.30 वर्ष 1992 में बाबरी मस्जिद तोड़ी गई उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) एच. डी. देवेगौड़ा
(b) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(c) पी.वी. नरसिंह राव
(d) अटल बिहारी वाजपेई

Q.31 अयोध्या राम मंदिर का निर्माण किस कंपनी द्वारा किया गया है?
(a) अदानी ग्रुप
(b) बंसल ग्रुप
(c) L&T
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.32 श्री राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास किसके द्वारा किया गया था?
(a) अमित शाह
(b) योगी आदित्यनाथ
(c) पीएम नरेंद्र मोदी
(d) राजनाथ सिंह

Q.33 अयोध्या राम मंदिर में पिलरों की संख्या कितनी रखी गई है?
(a) 240
(b) 280
(c) 320
(d) 360

Q.34 राम मंदिर बनने में कितने रुपयों का बजट स्वीकृत किया गया है?
(a) 900 करोड़
(b) 1800 करोड़
(c) 2000 करोड़
(d) 1600 करोड़

Q.35 अयोध्या विवाद कितने एकड़ जमीन पर चल रहा था?
(a) 5 एकड़
(b) 2.5 एकड़
(c) 2.77 एकड़
(d) 9 एकड़

Q.36 अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के कितने जजों की बेंच ने फैसला सुनाया था?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 7

Q.37 अयोध्या स्थित मस्जिद का क्या नाम था?
(a) बाबरी मस्जिद
(b) ताजुल मस्जिद
(c) जामा मस्जिद
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.38 राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कौन बनाए गए थे?
(a) महंत नृत्य गोपाल दास
(b) निपेंद्र मिश्रा
(c) नरसिम्हा राव
(d) अमित शाह

Q.39 राम मंदिर का निर्माण किस शैली में किया गया है?
(a) नागर
(b) द्रविड़
(c) मिश्रित
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.40 श्री राम की मृत्यु के समय उनकी उम्र कितनी थी?
(a) 10000 वर्ष
(b) 11000 वर्ष
(c) 11100 वर्ष
(d) 9000 वर्ष

Q.41 अयोध्या राम मंदिर के निर्माण का समय कितना है?
(a) 2 साल
(b) 3 साल
(c) 3:5 साल
(d) 5 साल

Q.42 अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए कितनी एकड़ जमीन दी गई है?
(a) 7 एकड़
(b) 5 एकड़
(c) 3 एकड़
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.43 भगवान श्री राम की लंबाई कितनी थी?
(a) 6 फीट
(b) 7 फीट
(c) 8 फीट
(d) 7.5 फीट

Q.44 1988 के नक्शे में अयोध्या राम मंदिर की ऊंचाई कितनी रखी गई थी?
(a) 141 फिट
(b) 151 फिट
(c) 168 फिट
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.45 अयोध्या राम मंदिर में कितने मंजिल है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Q.46 अयोध्या विवाद का फैसला किसके पक्ष में आया था?
(a) राम जन्मभूमि न्यास
(b) सुन्नी वक्क बोर्ड
(c) उपयुक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.47 बाबर की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 1530
(b) 1549
(c) 1590
(d) 1599

Q.48 बाबर के बेटे का नाम क्या था?
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) औरंगज़ेब

Q.49 बाबर भारत कब आया था?
(a) 1526
(b) 1590
(c) 1789
(d) 1900

Q.50 बाबरी मस्जिद को बनाने वाला बाबर का सेनापति कौन था?
(a) अब्दुल फजल
(b) मीर बाकी
(c) मोहम्मद मुस्तफा
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.51 श्रीराम के पिता का क्या नाम था?
(a) दशरथ
(b) कनक
(c) विभीषण
(d) बाली

Q.52 श्री राम की माता का क्या नाम था?
(a) कैकेयी
(b) सुमित्रा
(c) कौशल्या
(d) मंथरा

Q.53 श्रीराम के पिता को कितनी पत्नियां थी?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Q.54 लक्ष्मण की माता का क्या नाम था?
(a) कौशल्या
(b) मंथरा
(c) कैकेयी
(d) सुमित्रा

Q.55 माता सीता के पिता का क्या नाम था?
(a) दशरथ
(b) कनक
(c) रावण
(d) सुग्रीव

इसे भी पढ़ें >>>

तो विद्यार्थियों हमने इस लेख में आप लोगों को अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir Gk Question In Hindi) से रिलेटेड बहुत सारे क्वेश्चन आंसर दिए हैं जिनको पढ़कर आप लोगों को अच्छा लगा होगा और आप लोगों को बहुत सारा नॉलेज भी हो गया होगा श्री राम मंदिर अयोध्या का।

अगर आप लोगों को हमारा द्वारा दिया गया यह लेख पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो और आप हमें कमेंट करके जरूर बताइए कि आप लोगों को यह क्वेश्चन कैसे लगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment