100+ General Science Questions In Hindi || जनरल साइंस क्वेश्चन इन हिंदी

तो दोस्तों विद्यार्थियों और पाठकों इस लेख में हम आप लोगों को देने वाले हैं जनरल साइंस क्वेश्चन इन हिंदी (General Science Questions In Hindi) या फिर GS Questions in Hindi जोकि आप लोगों को जरूर पढ़ना चाहिए।

दोस्तों आप लोग किसी भी तरह की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आप लोगों को यह जनरल साइंस जीके क्वेश्चन आंसर जरूर पता होना चाहिए।

General Science Questions In Hindi
Gs Question In Hindi
General Science Questions In Hindi Mcq
General Science Questions In Hindi Mock Test
Gs Question In Hindi Objective
Gs Question In Hindi With Option
जनरल साइंस क्वेश्चन इन हिंदी
सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर
General Science Questions In Hindi

आने वाली किसी भी सेक्टर के एग्जाम हो चाहे साइंस से जरूर क्वेश्चन पूछे जाते हैं अगर आप लोग इस तरह के जीके क्वेश्चन आंसर की तैयारी करोगे और इस तरह के क्वेश्चन आपकी एग्जाम्स में आ जाए तो आप उसको जरूर सही उत्तर दे पाओगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो ऐसे ही हम आप लोगों के लिए चुनिंदा जनरल साइंस जीके क्वेश्चन आंसर लेकर आए हैं जिसको आप लोग नीचे स्क्रॉल करते हुए चाहिए और सभी को एक-एक करके पढ़कर याद रखिएगा।

General Science Questions In Hindi

Q.1 टिबिया नामक अस्थि कहां पाई जाती है?
(A) हाथ में
(B) कान में
(C) टांग में ✔️
(D) संपूर्ण शरीर में

Q.2 वायु में कौन सी गैस की मात्रा अधिक होती है?
(A) नाइट्रोजन ✔️
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Q.3 धोने वाले सोडे का रासायनिक नाम क्या है?
(A) सोडियम कार्बोनेट ✔️
(B) सोडियम बाइकार्बोनेट
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
(D) कैल्शियम बाइकार्बोनेट

Q.4 कौन विद्युत का सबसे अच्छा चालक है?
(A) सोना
(B) हीरा
(C) चांदी ✔️
(D) लोहा

Q.5 किस प्रकाश में सबसे कम तरंग धैर्य होती है?
(A) लाल
(B) बैंगनी ✔️
(C) हरा
(D) नीला

Q.6 मानव शरीर में रक्त को साफ करने का कार्य कौन करता है?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) वृक्क ✔️
(D) थायराइड

Q.7 बर्फ के घनत्व की तुलना में पानी का घनत्व होता है?
(A) कम
(B) उच्च ✔️
(C) समान
(D) इसमें से कोई नहीं

Q.8 भोजन की ऊर्जा को किसने मापा जाता है?
(A) जूल
(B) कैलोरीज ✔️
(C) तापमान
(D) अर्ग

Q.9 तापमान मापने की SI यूनिट क्या होती है?
(A) न्यूटन
(B) केल्विन ✔️
(C) कैंडेला
(D) फ्लक्स

Q.10 पित्त कहां से स्रावित होता है?
(A) लीवर से ✔️
(B) हृदय से
(C) पित्ताशय से
(D) छोटी आंत से

Q.11 मायोपिया से क्या तात्पर्य है?
(A) निकट दृष्टि दोष ✔️
(B) दूर दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टि दोष
(D) मोतियाबिंद

Q.12 विटामिन A सबसे अधिक मात्रा में कहां पाया जाता है?
(A) दालों में
(B) मछली में
(C) गाजर में ✔️
(D) प्याज में

Q.13 अम्ल का स्वाद कैसा होता है?
(A) खट्टा ✔️
(B) कड़वा
(C) तीखा
(D) मीठा

Q.14 श्वेत रक्त कण क्या कहलाते हैं?
(A) रिथरोसाइट
(B) ल्यूकोसाइट ✔️
(C) हीमोसाइट
(D) कोई नहीं

Q.15 प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
(A) तापमान
(B) बल
(C) दूरी ✔️
(D) समय

Q.16 किसे टेबल साल्ट (साधारण नमक) कहा जाता है?
(A) ऑक्सीजन क्लोराइड
(B) कैल्शियम क्लोराइड
(C) सोडियम क्लोराइड ✔️
(D) सोडियम हाइड्रोक्साइड

Q.17 ध्वनि तरंगे किस प्रकार की तरंगें हैं?
(A) अनुप्रस्थ तरंग
(B) अनुदैर्ध्य तरंग ✔️
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.18 भोजन का पाचन मुख्यतः किस अंग के द्वारा होता है?
(A) छोटी आंत ✔️
(B) ग्रास नली
(C) यकृत
(D) हृदय

Q.19 मानव रक्त का पीएच मान कितना होता है?
(A) 6
(B) 7.4 ✔️
(C) 8.4
(D) 5

Q.20 ऑक्सीजन की खोज किसने की थी?
(A) रोनाल्ड रॉस
(B) गोल्डस्टीन
(C) पृष्टले ✔️
(D) रॉबर्ट कोच

Q.21 ओजोन परत वायुमंडल के किस मंडल में पाई जाती है?
(A) आयन मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(C) समताप मंडल ✔️
(D) बाह्य मंडल

Q.22 कौन सा पदार्थ पीने के पानी को शुद्ध करने हेतु बड़े पैमाने पर प्रयुक्त होता है?
(A) क्लोरीन ✔️
(B) हाइड्रोजन
(C) नाइट्रोजन
(D) फ्लोरीन

Q.23 समुद्र की गहराई किस से मापी जाती है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) हाइज्रोमीटर
(C) फैदोमीटर ✔️
(D) थर्मामीटर

Q.24 तांबे की गेंद को गर्म करने पर उसके घनत्व पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(A) घटता है ✔️
(B) बढ़ता है
(C) पहले घटेगा फिर बढ़ेगा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.25 मोटर वाहन के पीछे का दृश्य देखने वाले दर्पण होते हैं?
(A) उत्तल ✔️
(B) अवतल
(C) साधारण
(D) इनमें से कोई नहीं

GS Questions in Hindi

Q.26 किस अम्ल का प्रयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल ✔️
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) ऑक्जेलिक अम्ल

Q.27 डायोप्टर में क्या मापा जाता है?
(A) लेंस की क्षमता ✔️
(B) तापमान में वृद्धि
(C) घटित ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.28 विद्युत केतली में किसके द्वारा पानी गर्म होता है?
(A) संवहन
(B) विकिरण
(C) चालन ✔️
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.29 संगमरमर का रासायनिक नाम क्या है?
(A) कैल्शियम क्लोराइड
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(D) कैल्शियम कार्बोनेट ✔️

Q.30 विटामिन A की कमी से होने वाला रोग कौन सा है?
(A) बेरी बेरी
(B) रिकेट्स
(C) स्कर्वी
(D) रतौंधी ✔️

Q.31 सर्वप्रथम किसने जीवाणु का पता लगाया था?
?
(A) ल्यूवेन हॉक ✔️
(B) एवानोवस्की
(C) रोनाल्ड रॉस
(D) रॉबर्ट कोच

Q.32 लाल रक्त कणों का निर्माण किस मे होता है?
(A) प्लीहा में
(B) अस्थि मज्जा में ✔️
(C) यकृत में
(D) किडनी में

Q.33 जंग से बचाने के लिए लोहे पर किसकी कलाई की जाती है?
(A) जिंक ✔️
(B) तांबा
(C) निकल
(D) कोई नहीं

Q.34 एकॉस्टिक (Acoustic) विज्ञान है?
(A) प्रकाश से संबंधित
(B) ध्वनि से संबंधित ✔️
(C) जलवायु से संबंधित
(D) धातु से संबंधित

Q.35 मृग-तृष्णा बनने का क्या कारण है?
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन ✔️

Q.36 पानी और चॉक के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है?
(A) उबालकर
(B) वाष्पन द्वारा
(C) छानकर ✔️
(D) उपरोक्त सभी

Q.37 बायोगैस में मुख्यतः होती है?
(A) मेथेन ✔️
(B) हाइड्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) सल्फर

Q.38 परमाणु के नाभिक में क्या उपस्थित होते हैं?
(A) न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन ✔️
(D) इलेक्ट्रॉन

Q.39 ग्लूकोमा एवं ट्रेकोमा बीमारी किस से संबंधित है?
(A) छोटी आंत
(B) अमाशय
(C) यकृत
(D) आंख ✔️

Q.40 वर्षा की बूंदों के गोल होने का क्या कारण है?
(A) केशिकत्व
(B) पृष्ठ तनाव ✔️
(C) संचालन
(D) विकिरण

Q.41 एलपीजी का मुख्य घटक कौन सा है?
(A) ब्यूटेन
(B) प्रोपन
(C) ब्यूटेन व प्रोपेन ✔️
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.42 नींबू में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी ✔️
(D) विटामिन डी

Q.43 एस्कॉर्बिक एसिड किसका रासायनिक नाम है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी ✔️
(D) विटामिन डी

Q.44 रेबीज के टीके की खोज किसने की?
(A) लुई पाश्चर ✔️
(B) रॉबर्ट हुक
(C) रॉबर्ट कोच
(D) रोनाल्ड रॉस

Q.45 क्वार्टज का रासायनिक नाम क्या है?
(A) सोडियम सिलिकेट ✔️
(B) सोडियम ऑक्साइड
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.46 शुद्ध जल का क्वथनांक फारेनहाइट स्केल पर क्या होगा?
(A) 32 डिग्री
(B) 212 डिग्री ✔️
(C) 100 डिग्री
(D) जीरो डिग्री

Q.47 यकृत में कौन सा विटामिन संचित किया जाता है?
(A) विटामिन ए ✔️
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन डी

Q.48 मायका (अभ्रक) क्या है?
(A) विद्युत का सुचालक
(B) विद्युत का कुचालक ✔️
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.49 चेचक नामक बीमारी किसके कारण से होती है?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) प्रोटोजोआ
(D) विषाणु ✔️

Q.50 पीयूष ग्रंथि कहां स्थित है?
(A) हृदय
(B) मस्तिष्क ✔️
(C) मेरुदंड
(D) वृक्क

जनरल साइंस क्वेश्चन इन हिंदी

Q.51 रिक्टर स्केल का प्रयोग होता है?
(A) भूकंप की तीव्रता को मापने में ✔️
(B) समुद्र की गहराई को मापने में
(C) तापमान को मापने में
(D) क्रिया प्रतिक्रिया चेक करने में

Q.52 डिप्थीरिया बीमारी किस अंग को प्रभावित करती है?
(A) गला ✔️
(B) कान
(C) आंख
(D) पैर

Q.53 टाइफाइड किस अंग को प्रभावित करता है?
(A) हृदय
(B) आंत ✔️
(C) यकृत
(D) आंख

Q.54 टेलीविजन के आविष्कारक कौन थे?
(A) जे एल बेयर्ड ✔️
(B) अब्राहम लिंकन
(C) रोनाल्ड रॉस
(D) जॉइंटजन

Q.55 क्या दांतों और हड्डियों के लिए बहुत जरूरी होता है?
(A) हाइड्रोजन
(B) मैग्निशियम
(C) कैल्शियम ✔️
(D) मैगनीज

Q.56 प्रतिध्वनि किस कारण सुनी जाती है?
(A) ध्वनि के अपवर्तन के कारण
(B) ध्वनि के परावर्तन के कारण ✔️
(C) ध्वनि के विवर्तन के कारण
(D) ध्वनि के व्यतिकरण के कारण

Q.57 दूध में पीलेपन का क्या कारण है?
(A) कैसीन
(B) वसा
(C) लाइकोपीन में
(D) केरोटीन ✔️

Q.58 कौन से रंग का तरंग धैर्य सबसे अधिक होता है?
(A) बैंगनी
(B) नीला
(C) हरा
(D) लाल ✔️

Q.59 प्रकाश विद्युत प्रभाव को किसने खोजा था?
(A) अल्बर्ट आइंस्टीन ✔️
(B) मैक्स प्लांट
(C) मैक्सवेल
(D) रोहिंटन

Q.60 जब चंद्रमा सूर्य व पृथ्वी के बीच आ जाता है तब क्या होता है?
(A) चंद्र ग्रहण
(B) सूर्य ग्रहण ✔️
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.61 चुंबकीय फ्लक्स की इकाई क्या है?
(A) वेबर ✔️
(B) टेस्ला
(C) गौस
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.62 शुष्क सेल उदाहरण है?
(A) प्राथमिक सेल ✔️
(B) द्वितीय सेल
(C) तृतीय सेल
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.63 रेटिना पर बना प्रतिबिंब कैसा होता है?
(A) वास्तविक तथा सीधा
(B) वास्तविक तथा उल्टा ✔️
(C) अवास्तविक तथा उल्टा
(D) अवास्तविक तथा सीधा

Q.64 यूरिया को प्राय: खाद्य की तरह प्रयोग किया जाता है क्योंकि वह स्रोत है?
(A) हाइड्रोजन का
(B) ऑक्सीजन का
(C) नाइट्रोजन का ✔️
(D) कार्बन डाइऑक्साइड का

Q.65 ध्वनि की तरंगे यात्रा नहीं कर सकती है?
(A) ठोस में
(B) जल में
(C) निर्वात में ✔️
(D) लोहे में

Q.66 एक बैरल में कितने लीटर होते हैं?
(A) 159 ✔️
(B) 160
(C) 162
(D) 200

Q.67 दियासलाई (माचिस) के शीर्ष में क्या होता है?
(A) लाल फास्फोरस ✔️
(B) श्वेत फास्फोरस
(C) पीला फास्फोरस
(D) उपरोक्त सभी

Q.68 कौन सा गैस चूने के पानी को दूधिया में बदल देता है?
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड ✔️
(D) नियॉन

Q.69 मछली के हृदय में कितने प्रकोष्ठ होते हैं?
(A) 2 ✔️
(B) 4
(C) 3
(D) 1

Q.70 ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए उत्तरदाई गैस कौन सी है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड ✔️
(B) क्रिप्टन
(C) जिनान
(D) नाइट्रोजन

Q.71 निम्न में से क्या यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है?
(A) हीटर
(B) मोटर
(C) डायनेमो ✔️
(D) मोमबत्ती

Q.72 पृथ्वी की भूपर्पटी पर कौन सी धातु बहुतायत मात्रा में मिलती है?
(A) लोहा
(B) निकल
(C) तांबा
(D) एल्युमिनियम ✔️

Q.73 दूध का खट्टा होना किसके द्वारा संभव है?
(A) विषाणु द्वारा
(B) जीवाणु द्वारा ✔️
(C) कवक के द्वारा
(D) प्रोटोजोआ के द्वारा

Q.74 एस्बेस्टस का मानव शरीर के किस भाग पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है?
(A) फेफड़ा ✔️
(B) छोटी आंत
(C) आंख
(D) आमाशय

Q.75 मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग क्या है?
(A) प्रमस्तिष्क ✔️
(B) पश्च मस्तिष्क
(C) मध्य मस्तिष्क
(D) मेडुला ओब्लाइट

General Science Questions In Hindi Mcq

Q.76 निम्न में से सबसे बड़ी हड्डी कौन सी है?
(A) स्टेपिज
(B) फीमर ✔️
(C) फीबुला
(D) मेरुदंड

Q.77 प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्लेषण करने वाले वैज्ञानिक कौन थे?
(A) हरगोविंद खुराना ✔️
(B) रॉबर्ट कोच
(C) जगदीश चंद्र बोस
(D) वाटसन एवं क्रिक

Q.78 पानी के अंदर ध्वनि सुनने का यंत्र क्या कहलाता है?
(A) हाइड्रोपोनिक्स
(B) हाइड्रोफोन ✔️
(C) ऑडियो फोन
(D) ऑडियो मीटर

Q.79 द्रव्य की चौथी अवस्था क्या कहलाती है?
(A) बोस आइंस्टीन
(B) प्लाज्मा ✔️
(C) गैस
(D) ठोस

Q.80 नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्या होता है?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन ✔️
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.81 विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरण कौन करता है?
(A) विद्युत मोटर ✔️
(B) डायनेमो
(C) प्राथमिक सेल
(D) मोमबत्ती

Q.82 कौन सा जीव मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखना है?
(A) केंचुआ ✔️
(B) सर्प
(C) हिरण
(D) कॉकरोच

Q.83 फाइकोलॉजी के तहत विज्ञान की किस शाखा का अध्ययन किया जाता है?
(A) कवक
(B) प्रोटेप्लाज्म
(C) शैवाल ✔️
(D) जोक

Q.84 पोलियो नामक बीमारी किसके द्वारा होती है?
(A) विषाणु ✔️
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) प्रोटोजोआ

Q.85 मोनाजाइट रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
(A) यकृत
(B) किडनी
(C) मस्तिष्क ✔️
(D) मेरुदंड

Q.86 किस अम्ल की उपस्थिति हमारे भीतर पेट में होती है?
(A) हाइड्रोजन सल्फाइड
(B) हाइड्रोजन पराक्साइड
(C) एसिटिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल ✔️

Q.87 मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है?
(A) यकृत
(B) थायराइड
(C) पिट्यूटरी ✔️
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.88 पेनिसिलिन की खोज किसके द्वारा की गई?
(A) रॉबर्ट कोच
(B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ✔️
(C) एलोन मस्क
(D) अल्बर्ट आइंस्टीन

Q.89 हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है?
(A) नाभिकीय संलयन ✔️
(B) नाभिकीय विखंडन
(C) उत्प्रेषण
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.90 आधुनिक आवर्त सारणी किस मॉडल पर आधारित है?
(A) परमाणु भार पर
(B) परमाणु संख्या पर ✔️
(C) इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर
(D) उपरोक्त सभी

Q.91 प्रोटॉन की खोज किसने की थी?
(A) जे जे थॉमसन
(B) जेम्स चैडविक
(C) हेनरी
(D) रदरफोर्ड ✔️

Q.92 हाइपरमेट्रोपिया का अर्थ क्या होता है?
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) जरा दृष्टि दोष
(C) दूर दृष्टि दोष ✔️
(D) मोतियाबिंद

Q.93 निम्न में से लाफिंग गैस कौन सी है?
(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड ✔️
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) नाइट्रेट्स सल्फेट

Q.94 प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में कौन सी गैस बाहर निकलती है?
(A) ऑक्सीजन ✔️
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Q.95 पेंसिल में क्या होता है?
(A) हीरा
(B) एल्युमिनियम
(C) तांबा
(D) ग्रेफाइट ✔️

Q.96 वायुमंडल की निम्नतम परत क्या कहलाती है?
(A) आयन मंडल
(B) क्षोभ मंडल ✔️
(C) समताप मंडल
(D) ओजोन मंडल

Q.97 सबसे भारी धातु कौन सी है?
(A) हीलियम
(B) लिथियम
(C) ओसमियम ✔️
(D) नियॉन

Q.98 सोडियम को जल में डालने पर कौन सी गैस निकलती ह?
(A) हीलियम
(B) हाइड्रोजन ✔️
(C) नाइट्रोजन
(D) मीथेन

Q.99 स्टेनलेस स्टील किन धातुओं को मिश्रित करके बनाया जाता है?
(A) लोहा
(B) क्रोमियम
(C) निकेल
(D) उपरोक्त सभी ✔️

Q.100 जूल किसकी इकाई है?
(A) तापमान
(B) ऊर्जा ✔️
(C) ज्योति
(D) बल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment