Genetics MCQs In Hindi अनुवांशिकी से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Q.1 एक लंबे समय शंकर (Tt) पौधे में स्वपरागण (Self Pollination) कराने पर लंबे व बोने 3:1, में प्राप्त होते हैं यह परिणाम सिद्ध करता है—
- (A) स्वतंत्र अपव्युहन का नियम
- (B) पृथक्करण का नियम ✔️
- (C) प्रभाविता का नियम
- (D) सहलग्नता का नियम
Q.2 अनुवांशिक यांत्रिकी (Genetic Engineering) में—
- (A) एक जीव के जींस में परिवर्तन किया जाता है✔️
- (B) उसके गुणसूत्रों में परिवर्तन किया जाता है
- (C) टेस्ट ट्यूब बेबी बनाए जाते हैं
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
Q.3 जैम्पिंग जीन्स (Jumping Genes) को अब क्या कहा जाता है—
- (A) ट्रांस वर्जन
- (B) ट्रांसफॉरमेशन
- (C) ट्रांसडक्शन
- (D) ट्रांसपोसंस✔️
Q.4 अनुवांशिक लक्षण जनक के संतान में किसके द्वारा जाते हैं?
- (A) युग्मक
- (B) पुंकेसर
- (C) जीन✔️
- (D) सेंट्रोसोम
Q.5 जीव वैज्ञानिक 5 जून का दिन किस लिए मनाते हैं?
- (A) विश्व जनसंख्या दिवस
- (B) विश्व वातावरण दिवस✔️
- (C) विश्व स्वच्छता दिवस
- (D) वन संरक्षण दिवस
Q.6 एक जीव जिसमें दो समरूपी अनुवांशिकी कारकों का जोड़ा होता है, कहलाता है—
- (A) विषमयुग्मजी
- (B) संकर
- (C) समयुग्मजी✔️
- (D) प्रभावी
Q.7 DNA अनुवांशिक पदार्थ है, इसका प्रबल प्रमाण है—
- (A) क्रोमोसोम में DNA होता है
- (B) बैक्टीरिया में ट्रांसफॉरमेशन प्रयोग✔️
- (C) केंद्रक में DNA की उपस्थिति
- (D) कोशिका द्रव्य में DNA का न होना
Q.8 बायोम Biome है —
- (A) पृथ्वी का स्थान और उसका वायुमंडल जिसमें जीव रहते हैं✔️
- (B) जीवो का समुदाय जो परस्पर प्रतिक्रिया करें
- (C) स्थलीय वनस्पति
- (D) सागरीय वनस्पति
Q.9 पृथ्वी के सभी जीवित जीवो को क्या कहते हैं?
- (A) जीव-मंडल✔️
- (B) समुदाय
- (C) वायोम
- (D) सहवास
Q.10 ऊर्जा (Energy) का पिरामिड होता है–
- (A) सदैव सीधा✔️
- (B) सदैव उल्टा
- (C) सीधा व उल्टा दोनों
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.11 मेंडल अपने प्रयोग में सफल रहे हैं, क्योंकि–
- (A) उन्होंने एक समय में 1 लक्षण का अध्ययन किया
- (B) उन्होंने निरीक्षण का पूरा ब्यौरा रखा
- (C) उन्होंने F3 तक अध्ययन किया
- (D) उपरोक्त सभी✔️
Q.12 जीन म्यूटेशन (Gene Mutation) उत्पन्न होता है–
- (A) प्रजनन के कारण
- (B) सहलग्नता के कारण
- (C) नाइट्रोजनीवेस के क्रम में परिवर्तन के कारण
- (D) DNA के जीनों के क्रम में परिवर्तन से✔️
Q.13 संसार में मानव जनसंख्या में पुरुषों तथा स्त्रियों के XX तथा YY लिंग निर्धारण का अनुपात है–
- (A) 1:1✔️
- (B) 1:3
- (C) 1:4
- (D) 3:2
Q.14 किसी जीव के लक्षण लिंग सहलग्न कहलाते हैं, जब उसकी जीन का वाहक होता है–
- (A) Y गुणसूत्र
- (B) नर या मादा का X तथा Y गुणसूत्र✔️
- (C) X अथवा Y दोनों का गुणसूत्र
- (D) कोई विशेष ऑटोसोम
Q.15 किस परिस्थिति में एक नारी भी वर्णांध हो सकती है?
- (A) यदि उसका पिता वर्णांध और माता वाहक है✔️
- (B) यदि उसका पिता सामान्य और माता वाहक है
- (C) यदि उसका पिता सामान्य है, और माता सामान्य है, वाहक नहीं है
- (D) यदि उसका पिता सामान्य और माता वर्णांध है
अनुवांशिकी से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Q.16 सर्वप्रथम जेनेटिक कोड बताया–
- (A) वाटसन एवं क्रिक ने
- (B) डॉक्टर हरगोविंद खुराना✔️
- (C) बीडल तथा टोटम ने
- (D) किंस, वाटसन तथा क्रीक ने
Q.17 डीएनए की रचना की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया –
- (A) पाश्चर को
- (B) वाटसन एवं क्रिक को✔️
- (C) हरगोविंद खुराना को
- (D) जेकोब तथा मोनाड को
Q.18 लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है–
- (A) प्रभाविता का नियम✔️
- (B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
- (C) उत्परिवर्तन
- (D) संकर
Q.19 जीन (Gene) में होता है–
- (A) पॉलिन्यूक्लियोटाइड✔️
- (B) हिस्टोन प्रोटीन
- (C) लाइपो प्रोटीन
- (D) हाइड्रोकार्बंस
Q.20 हरगोविंद खुराना को नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ–
- (A) अनुवांशिक कोड की खोज में✔️
- (B) ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव के लिए
- (C) प्रतिरक्षा विज्ञान के लिए
- (D) हार्मोन की खोज हेतु
Q.21 सेटर फॉर डीएनए फिंगर एंड डायग्नोस्टिक (CDFD) अवस्थित है–
- (A) हैदराबाद में ✔️
- (B) बेंगलुरु में
- (C) दिल्ली में
- (D) चेन्नई में
Q.22 सूची 1 तथा सूची 2 की खोजें और वैज्ञानिकों के नाम को सुमेलीत कीजिए –
- सूचि 1 — सूची 2
- A डीएनए संरचना — 1 जैकब और मोनोड
- B A, B, O रक्त समूह — 2 बारबरा मैक्लिनटॉफ
- C जैम्पिंग जीन — 3 वाटसन और क्रिक
- D रेग्युलेटरी जीन — 4 लैंड स्टीनर
- कूट : ABCD
- (A) 4312
- (B) 3412
- (C) 3421✔️
- (D) 4321
Q.23 एकल स्ट्रैडेड वाले डीएनए अणु कहां मिलते हैं–
- (A) टोबैको मोजैक वायरस में
- (B) स्मालपॉक्स वायरस में
- (C) सर कोमा वायरस में
- (D) ∅×174 बैक्टीरियोफेज में✔️
Q.24 अनुवांशिकी उत्परिवर्तन इनमें होता है–
- (A) डी.एन.ए ✔️
- (B) आर.एन.ए
- (C) क्रोमोसोम्स
- (D) राइबोसोम्स
Q.25 निम्न में से कौन सी जांच एक बच्चे के पिता का निर्धारण करती है?
- (A) ब्लड ग्रुप
- (B) टिसू कल्चर
- (C) डीएनए फिंगरप्रिंटिंग ✔️
- (D) थ्रू जेनेटिक कोड
Q.26 ग्रे मैटर में होता है –
- (A) काफी संख्या में न्यूट्रॉन
- (B) काफी संख्या में तंत्रिका कोशिकिय निकाय✔️
- (C) काफी संख्या में तंत्रिका तंतु
- (D) न्यूरोग्लिया
Q.27 जीन का आकार होता है?
- (A) नियमित आकार के
- (B) सर्पाकार के✔️
- (C) अनियमित आकार के
- (D) त्रिशंकु आकार के
Q.28 प्रथम ट्रांसजेनिक (Transgenic) पौधा, जिसका प्रयोग व्यवसायिक स्तर पर उत्पादन के लिए हुआ था–
- (A) कपास
- (B) टमाटर
- (C) तंबाकू (1982) ✔️
- (D) चावल
Q.29 गुणसूत्रों में होता है–
- (A) केवल प्रोटीन
- (B) डीएनए तथा प्रोटीन
- (C) डी.एन.ए, आर.एन.ए तथा हिस्टोन
- (D) डी.एन.ए, आर.एन.ए हिस्टोन तथा अहिस्टोनी प्रोटीन✔️
Q.30 मेंडल के आनुवंशिकता का सिद्धांत किस पर आधारित है?
- (A) कायिक जनन
- (B) अलैंगिक जनन
- (C) लैंगिक जनन ✔️
- (D) उपयुक्त सभी
Genetics MCQs In Hindi
Q.31 गुणसूत्रों में होते हैं?
- (A) डी.एन.ए और लिपिड
- (B) आर.एन.ए तथा अमीनो एसिड
- (C) डी.एन.ए तथा प्रोटीन✔️
- (D) आर.एन.ए तथा शुगर
Q.32 डी.एन.ए के कोड करण खंड को क्या कहा जाता है?
- (A) कोडॉन✔️
- (B) म्युटॉन
- (C) इस्ट्रॉन
- (D) एक्सोंन
Q.33 समयुग्मजी अप्रभावी और विषमयुग्मजी पादप के बीच संकरण होता है–
- (A) प्रदीप संकरण
- (B) परीक्षार्थ संकरण✔️
- (C) एकसंकर संकरण
- (D) द्विसंकर संकरण
Q.34 डी.एन.ए में होती है?
- (A) पेंटोस शर्करा✔️
- (B) हैक्सोस शर्करा
- (C) एरिथ्रोस शर्करा
- (D) सीडोहेप्टूलोस शर्करा
Q.35 पद ‘जीन’ किसने बनाया था?
- (A) मेंडल
- (B) जोहान्सन ✔️
- (C) वाटसन
- (D) विडल
Q.36 डी.एन.ए के द्विहेलिक्स प्रारूप को पहली बार किसने प्रस्तावित किया था?
- (A) वाटसन तथा क्रिक ने✔️
- (B) फिशर तथा हालडानी ने
- (C) लैमार्क कथा डार्विन ने
- (D) ह्यूगो डी व्रिज ने
Q.37 भारत का डी.एन.ए उंगली चाप केंद्र स्थित है?
- (A) नई दिल्ली में
- (B) बंगलुरु में
- (C) पुणे में
- (D) हैदराबाद में✔️
Q.38 जब कोई एकल जीन एक से अधिक लक्षण की अभिव्यक्ति नियंत्रित करता है तो इसको किस प्रकार का कहा जाता है?
- (A) पर पोषित
- (B) स्वपोषीत
- (C) अप रूपी
- (D) बहु प्रभावी✔️
Q.39 जीन युग्मों में नहीं पाए जाते हैं–
- (A) शरीर की कोशिकाओं में
- (B) निषेचन के पश्चात अंडाशय में
- (C) युग्मको मे✔️
- (D) युग्मनजो में
Q.40 बच्चे के लिंग निर्धारण में गर्भाशय की जांच एक्स-रे के बजाय पराध्वनिक तरंगों द्वारा अधिक प्रमाणित (वरीय) होती है क्योंकि?
- (A) एक्सरे के पराध्वनिक तरंगों के समान अधिक स्पष्ट तस्वीर नहीं दिखा पाते
- (B) एक्सरे जांच प्राध्वनिक (अल्ट्रासोनिक) जांच की तुलना में अधिक महंगी है
- (C) एक्स-रे पराध्वनिक तरंगों की तुलना में अधिक हानिकारक है✔️
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.41 डी.एन.ए को किसने अंत:पात्र में बनाया?
- (A) आर्थर कोर्नबर्ग
- (B) रॉबर्ट हुक
- (C) एडवर्ड जेनर✔️
- (D) जोसेफ लिस्टर
Q.42 विश्वास और प्रथाओं का एक संग्रह जिसका उद्देश्य मानव आबादी की अनुवांशिक गुणवत्ता में सुधार लाना होता है यह किस अनुवांशिकी के क्षेत्र को कहा जाता है?
- (A) अनुवांशिक इंजीनियरिंग
- (B) क्लोनिंग
- (C) भ्रूण चयन
- (D) युजनिक्स✔️
Q.43 आधुनिक आनुवंशिकी का जनक किसे माना जाता है?
- (A) चार्ल्स डार्विन
- (B) ग्रेगर मेंडल✔️
- (C) एलेग्जेंडर फ्लेमिंग
- (D) ऑटो हान
Q.44 डी.एन.ए परीक्षण के संबंध में विषम का पता लगाइए।
- (A) जातीयता
- (B) कुल परंपरा
- (C) पोलियो ✔️
- (D) वंशावली
Q.45 अपराधी को पहचानने के लिए फॉरेंसिक विभाग निम्नलिखित तकनीक का प्रयोग करता है?
- (A) डी.एन.ए एडिटिंग
- (B) डी.एन.ए स्प्लाइसिंग
- (C) डी.एन.ए फिंगर प्रिंटिंग✔️
- (D) डी.एन.ए एमप्लीफिकेशन
Genetics Objective Questions In Hindi
Q.46 इंप्लांटेशन किस की प्रक्रिया है?
- (A) माता के शरीर के अंदर एक बच्चे का विकास
- (B) एक गर्भाशय के लाइनिंग के युग्मनज का जोड़ना✔️
- (C) माता के रक्त से प्लेसेंटा के माध्यम से पोषण
- (D) भ्रूण और इसकी पोषण के विकास
Q.47 रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त विकल्प भरे।
- यदि एक पौधे का समजीनी (Genotype) ttRr है, तो समलक्षणी (Phenotype) ………. होगा।
- (A) बौना और झुर्रीदार
- (B) लंबा और झुर्रीदार
- (C) बौना ओर गोल✔️
- (D) लंबा और गोल
Q.48 …….. अनुवांशिक सामग्री के वाहक है।
- (A) युग्मक
- (B) जीन✔️
- (C) अनुवांशिकी
- (D) जर्म कोशिका
Q.49 मटर के पौधे में पाया जाने वाला गुण निम्नलिखित में से कौन सा नहीं है?
- (A) झुर्रिदार बीज✔️
- (B) हरी फली
- (C) गोल फली
- (D) गोल बीज
Q.50 …… ने सजीव वस्तुओं में लक्षणों की अनुवांशिकता के सिद्धांतों के प्रतिपादन में योगदान दिया।
- (A) जे.बी.एस. हेल्डन
- (B) ग्रेगर मेंडल✔️
- (C) चार्ल्स डार्विन
- (D) स्टैनले मिलर
Q.51 माता पिता के संतान में शारीरिक या मानसिक गुणों के संचरण को कहा जाता है?
- (A) वंश
- (B) क्रमिक विकास
- (C) रूपांतरण
- (D) अनुवांशिकता✔️
Q.52 …….. अनुवांशिक गुणों के वाहक है?
- (A) DNA✔️
- (B) RNA
- (C) बीजाणु
- (D) परागकण
Q.53 इनमें से कौन सा पुरुषों में पाया जाता है?
- (A) 2X गुणसूत्र
- (B) X – गुणसूत्र
- (C) XX गुणसूत्र
- (D) Y – गुणसूत्र✔️
Q.54 यौन प्रजनन में अभिभावक का योगदान होता है?
- (A) उसके वंशाणु (जीन) का आधा भाग ✔️
- (B) उसके वंशाणु (जीन) का तीन चौथाई भाग
- (C) उसके वंशाणु (जीन) का एक चौथाई भाग
- (D) उसके सभी वंशाणु (जीन)
Q.55 मेंडल ने F1 पीढ़ी के पौधों से F2 वंशज …….. की पद्धति द्वारा प्राप्त किया।
- (A) वानस्पतिक जनक
- (B) स्वपरागण✔️
- (C) अलैंगिक जनन
- (D) संकर परागण
Q.56 महिलाओं में गुणसूत्र स्थित है:
- (A) 22+XX✔️
- (B) 22+XO
- (C) 22+YY
- (D) 22+XY
Q.57 वह गुण जो F1 पीढ़ी में प्रभाव रखता है और स्पष्ट रूप से देखा जाता है वह ..…… है?
- (A) प्रबल ✔️
- (B) प्रति सारी
- (C) अनुवांशिक
- (D) उपरोक्त सभी
Q. 58 यदि मनुष्य में गुणसूत्रों की संख्या 16 है, तो मनुष्यों की दैहिक कोशिकाओं में कितने गुणसूत्र विद्यमान होते हैं ?
- (A) 46✔️
- (B) 24
- (C) 23
- (D) 48
Q. 59 अनुवांशिकता के नियम किसने प्रस्तावित किए थे?
- (A) थॉमस रॉबर्ट माल्थस
- (B) जॉन मेनार्ड केयंस
- (C) ग्रेगर मेंडल✔️
- (D) डोनाल्ड बेयर
Q.60 अनुवांशिक अभियांत्रिकी (genetic engineering) का दूसरा नाम क्या है?
- (A) DNA उंगली मुद्रण (Fingerprinting)
- (B) DNA संपादन (Editing)
- (C) पुनः संयोजक डीएनए प्रौद्योगिकी✔️
- (D) वंशाणु उपचार (Gene Therapy)