Excretory System Mcqs In Hindi उत्सर्जन तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Q.1 कीट का उत्सर्जित (Excretory) पदार्थ है?
- (A) यूरिया
- (B) एलेनिज
- (C) यूरिक एसिड ✔️
- (D) अमोनिया
Q.2 सभी किट होते हैं?
- (A) अमोनोटेलिक
- (B) यूरियोटेलिक
- (C) यूरिकोटेलिक✔️
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.3 उत्सर्जन (Excretion) की इकाई है?
- (A) न्यूरॉन
- (B) एक्सोन
- (C) नेफ्रॉन ✔️
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.4 वृक्क (Kidney) की खराबी के कारण रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ने को कहते हैं?
- (A) यूरेमिया ✔️
- (B) एनुरिया
- (C) यूरोक्रोमिया
- (D) उपयुक्त सभी
Q.5 पक्षी होते हैं?
- (A) अमोनोटीलिक
- (B) यूरियोटीलिक
- (C) यूरिकोटेलिक✔️
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.6 मनुष्य के वृक्क में पथरी बनती है?
- (A) वसाओ के ब्लाकेज से
- (B) वृक्क मे बालू के कणों से
- (C) वृक्क में प्रोटींस के लोकेलाइजेशन से
- (D) वृक्क के पेल्विक में ऑक्जेलेट जैसे लवणों के क्रिस्टलो से✔️
Q.7 किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डायलिसिस) की प्रक्रिया में कौन-से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है?
- (A) विसरण
- (B) अवशोषण
- (C) परासरण ✔️
- (D) इलेक्ट्रोफॉरेसिस
Q.8 मानव शरीर में वृक्क (किडनी) निम्नलिखित में से किस प्रणाली का भाग है?
- (A) वरित (मूत्र संबंधी) ✔️
- (B) पाचन
- (C) श्वसन
- (D) तंत्रिका
Q.9 ट्रेड मिल टेस्ट कौन से चिकित्सा से संबंधित है?
- (A) हृदय ✔️
- (B) फेफड़ा
- (C) गुर्दा
- (D) पैर
Q.10 मूत्र का पीला रंग किस की मौजूदगी के कारण होता है?
- (A) पित्त
- (B) लसीका
- (C) कोलेस्ट्रोल
- (D) यूरोक्रोम✔️
Excretory System Mcqs In Hindi
Q.11 ‘गुर्दे ‘ (किडनी) का कार्यात्मक यूनिट क्या है?
- (A) एक्सोन
- (B) न्यूरॉन
- (C) नेफ्रॉन ✔️
- (D) धमनी
Q.12 हमारे शरीर में त्वचा की सतह के नीचे मौजूद वसा किसके विरुद्ध अवरोधक का कार्य करती है?
- (A) शरीर से ऊष्मा की क्षति✔️
- (B) शरीर के अनिवार्य द्रव्यों की क्षति
- (C) शरीर से लवण की क्षति
- (D) पर्यावरण से हानिकारक सूक्ष्म जीवों का प्रवेश
Q.13 निम्न में से किसका संबंध वृक्क अव्यवस्था के साथ है?
- (A) वेंटिलेटर
- (B) अपोहन (डायलिसिस) ✔️
- (C) गति प्रेरक (पेसमेकर)
- (D) बैरोपेसिंग
Q.14 आहार का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है?
- (A) ऊर्जा प्राप्त करना ✔️
- (B) क्षुधा शांत करना
- (C) वसा का एग्जाम द्वारा पाचन
- (D) उत्सर्जित पदार्थों का निवारण
Q.15 हरित ग्रंथियां किससे संबंधित है?
- (A) जनन
- (B) उत्सर्जन ✔️
- (C) श्वसन
- (D) पाचन
Q.16 निम्न में से मानव शरीर का वह कौन सा अंग है, जो उसमें जल के संतुलन के लिए उत्तरदाई है?
- (A) गुर्दे ✔️
- (B) फेफड़े
- (C) ह्रदय
- (D) यकृत
Q.17 मानव मूत्र है:
- (A) क्षारक (Basic)
- (B) अम्लीय (Acidic) ✔️
- (C) न्यूट्रल (Neutral)
- (D) इनमें से कोई नहीं
Q.18 वृक्क के आकार की द्वार कोशिकाएं किसमें होती है?
- (A) द्विबीजी पादपों में
- (B) एक बीजी पादपों में
- (C) उपयुक्त दोनों में ✔️
- (D) शैवाल में
Q.19 मेंढक के वृक्क किस प्रकार के होते हैं?
- (A) मध्यवृक्क
- (B) पश्यवृक्क
- (C) आदिवृक्क✔️
- (D) प्राक्वृक्क
Q.20 नेफ्रोलॉजी (Nephrology) के साथ जुड़ा हुआ है?
- (A) जिगर
- (B) फेफड़ा
- (C) गुर्दा ✔️
- (D) ग्रहणी (ड्यूडेनम)
उत्सर्जन तंत्र से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न
Q.21 शरीर का कौन सा अंग खून के शुद्धीकरण से संबंधित है?
- (A) दिल
- (B) पित्ताशय
- (C) गुर्दे ✔️
- (D) स्पलीन
Q.22 निम्नलिखित में से कौन-सा पथरी (Kidney Stone) के गठन का कारण नहीं है?
- (A) अधिक पानी पीना ✔️
- (B) डायबिटीज मेलिटस
- (C) ऑक्जेलेट से भरपूर नट्स से लेना
- (D) पथरी बनाने वाले खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करना
Q.23 निम्नलिखित में से कौन सा अंग मनुष्य के उत्सर्जन तंत्र (Excretory System) का अंग नहीं है?
- (A) गुर्दे
- (B) मूत्र वाहिनी
- (C) गर्भाशय ✔️
- (D) मूत्र मार्ग
Q.24 ………… मांसल नलिकाएं होती है जो मूत्र को गुर्दे से मूत्राशय की तरफ आगे धकेलटी है?
- (A) गर्भाशय
- (B) मूत्र वाहिनी ✔️
- (C) गुर्दे की श्रोणी
- (D) पित्त नलिकाएं
Q.25 मानव नरों में मूत्र और वीर्य के प्रवाह के लिए एक ही अनाग है जिसे ………. कहते हैं?
- (A) डिंब वाहिनी
- (B) मूत्रवाहिनी
- (C) मूत्र मार्ग ✔️
- (D) शुक्रवाहिका
Q.26 मनुष्य के गुर्दे के निस्पंदन की इकाइयों को ……. कहते हैं?
- (A) न्यूरॉन्स
- (B) न्यूट्रॉनस
- (C) नेफ्रॉन्स✔️
- (D) प्रोटोंस