विद्यार्थियों आप लोग Dmlt Course Details In Hindi जानने के लिए आए हो तो आपको डीएमएलटी कोर्स की पूरी जानकारी यहाँ मिल जाएगी की Dmlt Kya Hota Hai आपको यहाँ पर Dmlt से रिलेटेड सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
ज्यादातर विद्यार्थी कंफ्यूज रहते है 12th के बाद क्या करे अगर आप लोग मेडिकल फील्ड में इच्छा रखते हो तो आप लोगो के लिए Dmlt Course भी एक अच्छा कैरियर ऑप्शन हो सकता है।
इस लेख के माध्यम से हम आप लोगो को Dmlt Kya Hota Hai, Dmlt Ka Full Form In Hindi, Dmlt Course Kitne Saal Ka Hai, Dmlt Ki Fees Kitni Hai और डीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए इस तरह की Dmlt Course Details In Hindi देंगे।
यह लेख एक सम्पूर्ण Dmlt Course Details In Hindi After 12th के बाद होने वाला है, इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको Dmlt Course की हर एक जानकारी हो जाएगी। आपको Dmlt Course की जानकारी कही और से लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
Dmlt Kya Hota Hai
Dmlt Kya Hai आप जानना चाहते तो तो Dmlt मेडिकल क्षेत्र का एक प्रसिद्ध डिप्लोमा कोर्स है जिसके बिना मेडिकल फील्ड अधूरा है। मतलब की Dmlt के अंदर मेडिकल लेबोरेटरी का पूरा काम होता है। जिसके अंतर्गत खून, मल, मूत्र और बलगम आदि की जांच की जाती है।
Dmlt Course 12th Science (Biology ) से उत्तीर्ण करने के बाद आप लोग कर सकते हो। और आप लोगो का बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट कम से कम 50% से पास होना जरुरी है तभी जाके आपको Dmlt में एडमिशन मिल सकता है।
आपका 12वी में यह तीन विषय होना जरुरी है बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स आपको बता दे की Dmlt एक मेडिकल डिप्लोमा कोर्स है। जो की 2 वर्ष की अवधि का होता है। Dmlt का Course आप भारत के किसी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हो।
Dmlt Ka Full Form In Hindi
आप लोग Dmlt Course करने का प्लान कर रहे हो तो आपको डीएमएलटी का फुल फॉर्म पता होना चाहिए Dmlt Ka Full Form डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी होता है, जिसका मतलब शरीर की किसी भी बीमारी का लेबोरेटरी करके पता लगाना।
Dmlt Full Form In Medical में Diploma in Medical Laboratory technology होता है तो विद्यार्थियों उम्मीद है की आप लोगो को Dmlt Full Form In Hindi पता चल गया होगा अच्छी तरह से।
डीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता || Dmlt Course Qualification In Hindi
डीएमएलटी कोर्स करने के लिए आपकी यह योग्यता होनी चाहिए जो की हम आपको आगे बताने वाले है। Dmlt Course करने के लिए 10+2 साइंस स्ट्रीम से होना जरुरी है मतलब की 12वी में आपका मैन सब्जेक्ट बायोलॉजी होना चाहिए।
Biology के साथ साथ आपका केमिस्ट्री और फैसिक्स भी होना चाहिए और बोर्ड परीक्षा में आपके अंक इन तीनों विषयों में 40+ होना चाहिए। अब आपको Dmlt Course Qualification In Hindi पता चल गया होगा
आपको बता दे की 10वी के बाद आप Dmlt नहीं कर सकते आपको 12वी पास करनी ही पड़ेगी। तभी जाके आप Dmlt का Course कर पाएंगे।
Dmlt Course Kitne Saal Ka Hai || डीएमएलटी कोर्स कितने साल का होता है
बहुत सारे लोगो का सवाल होता है की डीएमएलटी कोर्स कितने साल का होता है, Dmlt मतलब की Diploma in Medical Laboratory technology एक डिप्लोमा कोर्स है।
जिसको पूरा करने के लिए आपको 2 साल का समय लगता है। और 2 के बाद आपको Diploma मिल जाता है और आप किसी भी सरकारी लैब टैक्निशन की नौकरी निकलती है तो आप फॉर्म भर सकते हो।
और इस डिप्लोमा के जरिये आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में भी जॉब कर सकते हो। जिसका आपको Experience Certificate मिलता है वह आपको आगे बहुत काम आएगा।
Dmlt Ki Fees Kitni Hai || Dmlt Course Details In Hindi Fees
आप लोगो को Dmlt में एडमिशन लेने से पहले Dmlt Ki Fees Kitni Hai जान लेनी चाहिए नहीं तो आप लोग बाद में पछताओगे Dmlt Ki Fees की बात करे तो सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की अलग अलग होती है।
Dmlt Ki Fees Kitni Hai Government College
Dmlt Ki Fees की फीस गवर्नमेंट कॉलेज में काफी कम होती है। Dmlt Ki Fees Per Year 15000 हजार से 35000 हजार रूपये के बिच होती है, भारत के किसी भी कॉलेज में। और इसके अलावा एडमिशन फीस और अन्य खर्चा अलग है।
सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एक परीक्षा पास करनी होती है उसके बाद ही आपको Dmlt में एडमिशन मिलता है।
Dmlt Ki Fees Kitni Hai Private College
Dmlt में प्राइवेट कॉलेज एडमिशन डायरेक्ट और प्रतिशत के आधार पर होता है लेकिन Dmlt Private College कॉलेज से करने पर आपको Dmlt Ki Fees ज्यादा देनी पड़ेगी और आपको अन्य खर्चे भी अलग आएंगे।
प्राइवेट कॉलेज में Dmlt Ki Fees Kitni Hai ये आप जानना चाहते हो तो Dmlt Ki Private College Fees 45000 हजार रूपये से लेकर 65000 रूपये तक होती है। इसके अलावा आपको हॉस्टल में भी रहना पड़ेगा और उसकी फीस अलग लगेगी।
Dmlt Me Kitne Subject Hote Hai
Dmlt करने से पहले आपको कितना पढ़ना पड़ेगा यह भी जान लेना चाहिए मतलब की डीएमएलटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं। Dmlt Course में मुख्यतः चार विषय का अध्ययन करना पड़ेगा और दोनों सालों में आपको यही चार सब्जेक्ट ही पढ़ना होता है।
Dmlt के 4 सब्जेक्ट के नाम इस प्रकार है, hematology, Microbiology, Biochemistry और Histology होते है मुख्य विषय तो यही होते है पर इसके Sub-Subject भी होते है मतलब की इन विषयों के अंदर भी टॉपिक टाइप के सब्जेक्ट होते है।
पर आपकी परीक्षा में तो मुख्य सब्जेक्ट चार के ही पेपर होते है। Histology के अंदर Anatomy, Physiology और Histopathological आदि आते है।
अब आपको Dmlt Course Details In Hindi Subject के बारे में कुछ आईडिया लग गया होगा पर आपको बता दे की हर University और कॉलेज का एग्जाम पैटर्न अलग अलग होता है पर आपको पढ़ना तो यही पड़ेगा।
Dmlt Course Details In Hindi Salary
आप लोगो के मन में यह भी सवाल होगा की Dmlt Course करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलगी अगर आप सरकारी हॉस्पिटल या फिर प्राइवेट अस्पताल में काम करते हो तो
अगर आपकी Dmlt करने के बाद सरकारी नौकरी लग जाती है तो आपको 15000 हजार से लेकर 35000 हजार रूपये तक मिलेंगे आपकी पोजिशन के आधार पर कम ज्यादा हो सकती है।
अगर आप लोग किसी प्राइवेट अस्पताल के लेबोरेटरी में काम करते हो तो आपको 12000 हजार से 20000 रूपये के बिच मिलेंगे और आपकी पोस्ट के बेस पर भी सैलरी ऊपर निचे हो सकती है।
Dmlt Ke Baad Kya Kare
Dmlt Ke Baad आपके सामने कई सारे जॉब के ऑप्शन खुल जाते है मेडिकल फील्ड में डीएमएलटी के बाद आप किसी अस्पताल की लेबोरेटरी में काम कर सकते हो।
आपके सामने ये सारे विकल्प भी होते है, लैब टेक्नोलॉजिस्ट, Lab Technician, लैब सुपरवाइजर और एडमिनिस्ट्रेटर लैब कंसलटेंट आदि में आप काम कर सकते है।
और पढाई की बात करे तो आप Dmlt के बाद BMLT भी कर सकते है। और भी बहुत सारे कोर्स कर सकते हो।
इसे भी पढ़े >>>
निष्कर्ष: मुझे उम्मीद है की आप लोगो को Dmlt Course Details In Hindi के बारे में पूरी जानकारी हो चुकी होगी इस लेख को पढ़ने के बाद और आपको कही और से अब जानकारी लेने की अब जरुरत नहीं पड़ेगी।
और भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर के बताये हम आपको उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करे और हमें बताये की आपको यह लेख कैसा लगा। मुझे तो उम्मीद है की Dmlt की हर एक जानकारी हो गयी होगी।