तो मेरे प्यारे दोस्तों इस लेख में हम आप लोगों को बहुत ही इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन आंसर देने वाले हैं जिनको आप लोगों को पढ़ना बहुत जरूरी है।
अगर आप लोग इस तरह के क्वेश्चन आंसर नहीं पढ़ते हो तो आप लोग आज से ही पढ़ना शुरू कर दो क्योंकि इस तरह का बेसिक नॉलेज आपको होना बहुत जरूरी है।
तो इस लेख में हमने आप लोगों के लिए बहुत अच्छे-अच्छे जीके क्वेश्चन आंसर तैयार किए हैं जिनको आप लोग पढ़ोगे तो आपको जरूर मजा आएगा और साथ ही साथ आपका नॉलेज भी बढ़ जाएगा।
और विद्यार्थी आप लोगों को इस तरह के जीके क्वेश्चन आंसर हमेशा पढ़ते रहना चाहे क्योंकि अक्सर कोई भी आपसे पूछ ले और आप उनका जवाब नहीं दे पाते हो तो आपकी बेज्जती होना तय है।
Q.1 किस जीव पर अगर पेट्रोल डाल दो तो वह मर जाता है?
(A) सांप
(B) कॉकरोच
(C) बिच्छू
(D) गिरगिट
Q.2 ऐसा कौन सा जीव है जो पीछे की और भी उड़ सकता है?
(A) कबूतर
(B) तोता
(C) हमिंग बर्ड
(D) मोर
Q.3 भारत के किस राज्य में सबसे अधिक मंदिर है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
Q.4 कंप्यूटर का दिमाग किसे कहा जाता है?
(A) सीपीयू
(B) मॉनिटर
(C) बैटरी
(D) एलसीडी
Q.5 किस देश में कूड़े कचरे से बिजली बनाई जाती है?
(A) दुबई
(B) जापान
(C) अमेरिका
(D) सिंगापुर
Q.6 निम्न में से धन की देवी लक्ष्मी जी का वाहन किसे कहा जाता है?
(A) मोर
(B) तोता
(C) उल्लू
(D) कौआ
Q.7 एक स्वस्थ इंसान की आंखे कितनी दूर तक देख सकती है?
(A) 15 किलोमीटर
(B) 20 किलोमीटर
(C) 25 किलोमीटर
(D) 30 किलोमीटर
Q.8 लाइफबॉय किस देश की कंपनी है?
(A) इंग्लैंड
(B) न्यूजीलैंड
(C) जापान
(D) भारत
Q.9 वर्षा का पानी पीने से कौन सी बीमारी ठीक हो जाती है?
(A) शुगर
(B) थायराइड
(C) कैंसर
(D) बीपी
Q.10 ऐसा कौन सा देश है जहां पर शराब पीने पर 20 साल की सजा सुनाई जाती है?
(A) इजराइल
(B) नार्वे
(C) जापान
(D) अमेरिका
Q.11 भारतीय नोट बनाने में किसका उपयोग होता है?
(A) फूल
(B) कपास के फूल
(C) गेंदा का फूल
(D) गुलाब का फूल
Q.12 भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है?
(A) कबूतर
(B) तोता
(C) मोर
(D) उल्लू
Q.13 भारत का राष्ट्रीय फल कौन सा है?
(A) पपीता
(B) सेब
(C) आम
(D) केला
Q.14 ऐसा कौन सा फल है जिसे खाने से आपके दांत साफ हो जाएंगे?
(A) आम
(B) पपीता
(C) केला
(D) सेब
Q.15 ऐसा कौन सा जानवर है जिसके दूध में शराब की मात्रा होती है?
(A) शेर
(B) कुत्ता
(C) हाथी
(D) ऊंट
Q.16 पानी वाला जहां सबसे पहले किस देश ने बनाया था?
(A) इंग्लैंड
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) रूस
Q.17 गर्म पानी पीने से कौन सी बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है?
(A) शुगर
(B) बीपी
(C) अस्थमा
(D) कब्ज
Q.18 गूगल की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1996
(B) 1997
(C) 1998
(D) 1999
Q.19 यूट्यूब पर पहला वीडियो कब अपलोड हुआ था?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007
Q.20 मारुति 1 साल में कितनी कार बेचती है?
(A) 10 लाख
(B) 12 लाख
(C) 14 लाख
(D) 15 लाख
Q.21 भारत के किस शहर को माया नगरी कहा जाता है?
(A) दिल्ली
(B) जयपुर
(C) मुंबई
(D) गोवा