100+ Bihar Gk Mcq Questions In Hindi || बिहार सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

तो दोस्तों पाठकों और विद्यार्थियों आज हम इस लेख में आप लोगों को देने वाले हैं बिहार जीके से रिलेटेड वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर (Bihar Gk In Hindi) जो कि आप लोगों के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं।

दोस्तों अगर आप लोग बिहार राज्य से हो और आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आप लोगों को पूरे बिहार का जीके पता होना ही चाहिए।

Bihar Gk In Hindi
बिहार सामान्य ज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Bihar Gk Mcq Questions In Hindi
बिहार सामान्य ज्ञान
बिहार जीके इन हिंदी
Bihar Samanya Gyan
Bihar Gk In Hindi

तो आज हम इस लेख में आप लोगों को संपूर्ण बिहार का जीके देने वाले हैं वह भी टॉपिक वाइज तो आप लोग पूरा लेख पढ़ लीजिएगा आपको पूरा बिहार का जनरल नॉलेज पता हो जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मैं आप लोगों से उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को हमारा यह लेख जरूर पसंद आएगा क्योंकि हमने हमारा 100% आप लोगों को देने की कोशिश करी है तो आप भी अपना 100% देकर इस लेख को पूरा पढ़ लीजिएगा इसमें बहुत सारा जीके दिया हुआ है वह भी अलग-अलग टॉपिक के ऊपर तो एक बार आप इसको पूरा जरूर पढ़े।

बिहार जीके वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर

Q.1 बिहार दिवस कब मनाई जाती है ?
(A) 20 मार्च
(B) 21 मार्च
(C) 22 मार्च
(D) 25 मार्च

Q.2 बिहार की राजधानी कहाँ है ?
(A) पटना
(B) पूर्णिया
(C) दरभंगा
(D) मुंगेर

Q.3 बिहार का राजकीय भाषा है ?
(A) हिंदी व उर्दू
(B) संस्कृत व उर्दू
(C) हिंदी व संस्कृत
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.4 बिहार में कुल कितने प्रमंडल है ?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 11

Q.5 बिहार में कुल कितने जिले है ?
(A) 32
(B) 34
(C) 36
(D) 38

Q.6 बिहार में सर्वाधिक जनसख्या वाला कौनसा जिला हैं ?
(A) बेगूसराय
(B) दरभंगा
(C) पटना
(D) मधुबनी

Q.7 बिहार में सबसे कम जनसख्या वाला कौनसा जिला हैं ?
(A) मुंगेर
(B) शेखपुरा
(C) सीतामढ़ी
(D) खगरिया

Q.8 बिहार में सर्वाधिक साक्षारता वाला जिला कौनसा हैं ?
(A) रोहतास
(B) नवादा
(C) पटना
(D) दरभंगा

Q.9 बिहार में सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौनसा हैं ?
(A) गया
(B) पूर्णिया
(C) समस्तीपुर
(D) खगरिया

Q.10 बिहार में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौनसा हैं ?
(A) किशनगंज
(B) मुजफ्फरपुर
(C) सहरसा
(D) मधुबनी

Q.11 बिहार का सबसे बड़ा नगर कौनसा हैं ?
(A) भागलपुर
(B) दरभंगा
(C) मधुबनी
(D) पटना

Q.12 बिहार विधान सभा में वर्तमान में कुल कितने सदस्य हैं ?
(A) 240
(B) 243
(C) 245
(D) 246

Q.13 पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1921

Q.14 बिहार और उड़ीसा का विभाजन कब हुआ था?
(A) 1932 में
(B) 1936 में
(C) 1937 में
(D) 1938 में

Q.15 बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) सुभाष चंद्र बोस
(C) सत्य भक्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Bihar Gk In Hindi

Q.16 1857 की क्रान्ति के समय बिहार के नेता थे ?
(A) मौलवी अहमदुल्लाह
(B) कुंवर सिंह
(C) तांत्या टोपे
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.17 बिहार में सर्वाधिक लोकप्रिय सुल्तान कौन थे ?
(A) शेरशाह सूरी
(B) बख्तियार खिलजी
(C) इब्राहीम लोदी
(D) अलाउद्दीन खिलजी

Q.18 किस मुगल शासक ने सर्वप्रथम बिहार को अपने साम्रज्य में मिलाया था ?
(A) बाबर
(B) जहांगीर
(C) अकबर
(D) हुमायूँ

Q.19 पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे ?
(A) उदयन
(B) अशोक
(C) बिम्बिसार
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.20 बिरसा मुण्डा का कार्य क्षेत्र कौन सा था ?
(A) चम्पारण
(B) अलीपुर
(C) बलिया
(D) रांची

Q.21 चन्द्रगुप्त मौर्य के गुरु कौन थे ?
(A) चाणक्य
(B) कणाद
(C) पराशर
(D) वात्स्यायन

Q.22 बिहार केसरी’ से किसे सम्बोधित किया जाता है ?
(A) अनुग्रह नारायण सिंह को
(B) कर्पूरी ठाकुर को
(C) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को
(D) जयप्रकाश नारायण को

Q.23 किस देश की सीमा बिहार राज्य से जुड़ती है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बंगलादेश
(D) चीन

Q.24 बिहार का शोक निम्नलिखित में किसे कहा जाता है ?
(A) अजय को
(B) कोसी को
(C) सोन को
(D) बागमती को

Q.25 सम्पूर्ण बिहार राज्य स्थित है ?
(A) मैदानी क्षेत्र में
(B) ताल क्षेत्र में
(C) पठारी क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.26 बिहार मे तेल शोधक कारखाना कहां है ?
(A) पटना में
(B) आरा में
(C) बरौनी में
(D) बाढ़ में

Q.27 किस फसल के उत्पादन में बिहार देश में प्रथम स्थान पर है ?
(A) चावल
(B) गन्ना
(C) मखान
(D) बाँस

Q.28 पूर्वी मध्य रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) पटना
(B) रायपुर
(C) हाजीपुर
(D) मुजफ्फरपुर

Q.29 बिहार में केला उत्पादन का प्रसिद्ध क्षेत्र कौनसा है ?
(A) भागलपुर
(B) हाजीपुर
(C) मुंगेर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.30 बिस्मिल्लाह खां संबंधित थे?
(A) संतूर वादन से
(B) तबला वादन से
(C) बांसुरी वादन से
(D) शहनाई वादन से

तो दोस्तों यहां पर बहुत ही जल्दी पूरे 5000+ Bihar Gk Questions Topic Wise Update कर दिए जाएंगे Believe Me.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment