100+ Physics Gk Mcq Questions In Hindi || भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

तो दोस्तों विद्यार्थियों और डियर पाठकों आज हम आप लोगों को देने वाले हैं फिजिक्स जीके एम.सी.क्यू क्वेश्चन इन हिंदी (Physics Gk Mcq Questions In Hindi) का बहुत बड़ा कलेक्शन जो की आपकी आने वाले किसी भी तरह के एग्जाम के लिए हेल्पफुल साबित हो सकते हैं।

Physics Gk
Physics Mcq In Hindi
Physics Gk In Hindi
Physics Gk Questions In Hindi
Physics Gk Mcq Questions In Hindi
भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Physics Gk Mcq Questions In Hindi

तो दोस्तों यह कलेक्शन हमने आप लोगों के लिए बहुत मेहनत करके बनाया है तो आप लोग इसको अच्छे तरीके से पढ़े और हमने जो आप लोगों को इतनी मेहनत करके यह कलेक्शन बना करके दिया है तो आपका भी फर्ज बनता है कि आप इसको अच्छे से पढ़े।

तो दोस्तों आप लोग नीचे स्क्रॉल करके जाइए यहां पर हमने भौतिक विज्ञान के वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए हैं तो आप इनको पढ़िगा जरूर क्योंकि यह फिजिक्स एम.सी.क्यू क्वेश्चन इन हिंदी आपकी आने वाली एग्जाम्स को क्रैक करवा सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Physics Mcq In Hindi

Q.1 ओम का नियम क्या परिभाषित करता है?
(A) प्रतिरोध
(B) केवल धारा
(C) केवल वोल्टता
(D) धारा और वोल्टता दोनों

Q.2 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
(A) जनवरी 28 को
(B) फरवरी 28 को
(C) मार्च 28 को
(D) अप्रैल 28 को

Q.3 मनुष्य को ध्वनि कंपन्न की अनुभूति किस आवृत्ति सीमा में होती है?
(A) 0.5 Hz
(B) 6-10 Hz
(C) 11-15 Hz
(D) 20-20000 Hz

Q.4 यदि किसी तार की त्रिज्या आधी कर दी जाए तो उसका प्रतिरोध…..?
(A) आधा रह जाएगा
(B) दुगना हो जाएगा
(C) 16 गुना हो जाएगा
(D) ये सभी

Q.5 फोटोन किसकी मूलभूत यूनिट है?
(A) प्रकाश
(B) गुरुत्वाकर्षण
(C) विद्युत
(D) चुंबकत्व

Q.6 काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं?
(A) अपने पास पहुंचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं
(B) उनके पास जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे वे परिवर्तित करते हैं
(C) प्रकाश भेदक नहीं होने देते
(D) सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते हैं

Q.7 किसी चालक के सिरों के बीच विभावंतर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है यह नियम है –
(A) कुलम का नियम
(B) फेराडे का नियम
(C) ओम का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8 चालक का विद्युत प्रतिरोध किस में स्वतंत्र होता है?
(A) तापमान
(B) दाब
(C) अनुप्रस्थ परिछेदी क्षेत्र
(D) लंबाई

Q.9 निम्नलिखित में से कौन सर्वोत्तम विद्युत चालक है?
(A) तांबा
(B) लोहा
(C) एल्युमिनियम
(D) चांदी

Q.10 घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते हैं –
(A) श्रेणी क्रम में
(B) समांतर क्रम में
(C) मिश्रित क्रम में
(D) ये सभी

Q.11 जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है, तो इसकी ?
(A) तरंगधैर्य सम्मान बनी रहती है
(B) आवर्ती सामान बनी रहती है
(C) आवर्ती बाद जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.12 परमाणु के नाभिक में होते हैं?
(A) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन
(C) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन
(D) सिर्फ इलेक्ट्रॉन

Q.13 प्रतिरोधक का मात्रक है?
(A) एंपियर
(B) कूलाम
(C) हेनरी
(D) ओम

Q.14 पराश्रव्य तरंगें वे ध्वनि तरंगें हैं, जिनके आवृत्ति ?
(A) 20 हर्ट्ज और 1000 हर्ट्ज के बीच
(B) 1000 हर्ट्ज और 20000 हर्ट्ज के बीच
(C) 20000 हर्ट्ज से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.15 पाइरोमीटर किसके मापन में प्रयोग किया जाता है?
(A) वायुमंडलीय दाब के
(B) आद्रता के
(C) उच्च ताप के
(D) घनत्व के

Q.16 एक चालक का प्रतिरोध 440 ओम है यदि इसे 110 वोल्ट के स्त्रोत से जोड़ा जाए तो इससे कितनी धारा प्रवाहित होती है?
(A) 0.5A
(B) 0.25A
(C) 0.50A
(D) 1.25A

Q.17 वायुमंडलीय दाब को मापने में यंत्र का उपयोग किया जाता है?
(A) हाइड्रोमीटर
(B) बैरोमीटर
(C) मैनोमीटर
(D) हाइग्रोमीटर

Q.18 प्रकाश वर्ष का मात्रक है?
(A) प्रकाश की तीव्रता
(B) समय का
(C) दूरी का
(D) प्रकाश के वेग का

Q.19 किसी परिपथ में एक बिंदु पर मिलने वाली धाराओं का बिजीय योग्य होता है?
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) शून्य एवं अनंत के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.20 वायु में प्रकाश की गति होती है?
(A) 3 × 10⁸ m/s
(B) 3 × 10² m/s
(C) 8 × 10⁶ m/s
(D) इनमें से कोई नहीं

Physics Gk Questions In Hindi

Q.21 एक तालाब के तल पर रखा हुआ एक पत्थर उच्च बिंदु पर रखा हुआ प्रतीत होता है जहां ये वास्तव में है किसके कारण –
(A) प्रकाश का परिवर्तन
(B) प्रकाश का विवर्तन
(C) प्रकाश का बिखराव
(D) प्रकाश का अपरवर्तन

Q.22 आदर्श वोल्टमीटर की प्रतिरोधकता कितनी होती है?
(A) शून्य
(B) निम्न
(C) उच्च
(D) असीमित

Q.23 दूरबीन का आविष्कार किया था?
(A) गैलीलियो ने
(B) गुटिनबर्ग ने
(C) एडिसन ने
(D) ग्राहम बेल ने

Q.24 प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में किसके द्वारा बदला जाता है?
(A) फिल्टर
(B) रेक्टीफायर
(C) मोटर
(D) ट्रांसफार्मर

Q.25 विद्युत उपकरण में अर्थ का उपयोग होता है?
(A) खर्च को कम करने के लिए
(B) सुरक्षा के लिए
(C) फ्यूज के रूप में
(D) ये सभी

Q.26 मायोपिया से क्या तात्पर्य है?
(A) दूर दृष्टि दोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) रतौंधी
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.27 एक भारी नाभिक के हल्के नाभिक में टूटने की प्रक्रिया को कहते हैं?
(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकीय विखंडन
(C) द्रव्यमान शांति
(D) रेडियोएक्टिव विघटन

Q.28 विद्युत फिटिंग में एक तार को भू- संपर्कित किया जाता है इसका कारण है कि –
(A) यदि लघु पथन हो जाए तो धारा भूमि में चली जाए
(B) इससे विद्युत का क्षय नहीं होता है
(C) यह विद्युत परिपथ को पूर्ण करता है
(D) ये सभी

Q.29 Optical Fiber जिस सिद्धांत पर काम करता है?
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) प्रकीर्णन
(D) व्यतिकरण

Q.30 वायु में ध्वनि की साल 332 मीटर/सेकंड होती है यदि दाब बढाकर दोगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी?
(A) 664 मी/सेकंड
(B) 332 मी/सेकंड
(C) 166 मी/सेकंड
(D) 100 मी/सेकंड

Q.31 एक दांत चिकित्सक द्वारा रोगी के दातों की जांच के लिए प्रयुक्त होने वाला दर्पण है?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) बेलनाकार

Q.32 क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम दूरी तक जा सके?
(A) क्षेतिज से 60 डिग्री का कोण
(B) क्षेतिज से 45 डिग्री का कोण
(C) क्षेतिज से 30 डिग्री का कोण
(D) क्षेतिज से 15 डिग्री का कोण

Q.33 आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत धारा नहीं प्रवाहित है यदि वे हो –
(A) समान आवेश पर
(B) समान धारिता पर
(C) सम्मान प्रतिरोधकता पर
(D) समान विभव पर

Q.34 निम्नलिखित में से कौनसी ऊष्मा की इकाई नहीं है?
(A) कैलोरी
(B) किलो कैलोरी
(C) किलो जूल
(D) वाट

Q.35 प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को कहते हैं?
(A) प्रकाश का अपरवर्तन
(B) प्रकाश का परावर्तन
(C) प्रकाश का विवर्तन
(D) प्रकाश का प्रकृरण

भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q.36 इलेक्ट्रॉन करंट का यूनिट निम्न में से कौन सा है?
(A) केल्विन
(B) मॉल
(C) कैंडेला
(D) एंपियर ✔️

Q.37 दूर दृष्टि निवारण के लिए काम में लेते हैं?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस ✔️
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल दर्पण

Q.38 वायु की आद्रता को मापने के लिए कौन सा यंत्र प्रयोग में लाया जाता है?
(A) हाइग्रोमीटर ✔️
(B) हाइड्रोमीटर
(C) मोनोमीटर
(D) ओडोमीटर

Q.39 तांबा मुख्य रूप से विद्युत चालन के लिए किया जाता है क्योंकि ?
(A) इसका गलनांक अधिक होता है
(B) यह सस्ता होता है
(C) यह टिकाऊ होता है
(D) इसकी विद्युत प्रतिरोधकता कम होती है ✔️

Q.40 बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस चीज का बना होता है?
(A) कॉपर
(B) आयरन
(C) लेड
(D) टंगस्टन ✔️

Q.41 हाइड्रोजन बम आधारित है?
(A) नाभिकीय संलयन ✔️
(B) नाभिकीय विखंडन
(C) रेडियोएक्टिव विघटन
(D) उपयुक्त सभी पर

Q.42 ताप के बढ़ने पर चालक पदार्थ का वैद्युत चालकता घटती है?
(A) वैधुत प्रतिरोध बढ़ता है वैधुत चालकता घटती है ✔️
(B) वैधुत प्रतिरोध घटता है वैधुत प्रतिरोध बढ़ता है
(C) वैधुत प्रतिरोध एवं वैधुत चालकता बढ़ता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.43 प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि –
(A) प्रेशर कुकर से गर्मी बाहर नहीं निकाल पाती
(B) वाष्प उबलते पानी से कम गर्म होती है
(C) अधिक दाब के कारण पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है ✔️
(D) पानी कम दाब के कारण

Q.44 ध्वनि की तीव्रता मापने की इकाई है?
(A) डेसिबल ✔️
(B) फेदम
(C) अर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.45 निम्न में से कौन अर्धचालक नहीं है?
(A) जर्मेनियम
(B) सिलिकॉन
(C) सेलेनियम
(D) आर्सेनिक ✔️

Q.46 ध्वनि नहीं गुजर सकती है?
(A) जल से
(B) स्टील से
(C) वायु से
(D) निर्वोत से ✔️

Q.47 सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है?
(A) आयनन द्वारा
(B) नाभिकीय विखंडन द्वारा
(C) नाभिकीय संलयन द्वारा ✔️
(D) ऑक्सीकरण द्वारा

Q.48 अतिचालक का लक्षण है?
(A) उच्च पारगम्यता ✔️
(B) निम्न पारगम्यता
(C) शून्य पारगम्यता
(D) अनंत पारगम्यता

Q.49 गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत किसने दिया?
(A) चार्ल्स न्यूटन
(B) चार्ल्स बैबेज
(C) आइज़क न्यूटन ✔️
(D) जॉन एडम्स

Q.50 धातुएं विद्युत की सुचालक होती है क्योंकि –
(A) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं ✔️
(B) उनके परमाणु हल्के होते हैं
(C) उनका गलनांक ऊंचा होता है
(D) उपयुक्त सभी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment