100+ Chemistry Gk Mcq Questions In Hindi || रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

तो डियर पाठकों और विद्यार्थियों आज हम आप लोगों को देने वाले हैं रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर (Chemistry Gk Mcq Questions In Hindi) जो कि आपकी आने वाले किसी भी तरह की एग्जाम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Chemistry Gk
Chemistry Gk Mcq Questions In Hindi
रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Chemistry Mcq In Hindi
Chemistry Gk In Hindi
Chemistry Gk Mcq Questions In Hindi

और यह वह क्वेश्चन है जो किसी ने किसी एग्जाम में पूछे गए हैं जैसे कि MPPSC, SSC, SSCGD, MP POLICE, रेलवे वनरक्षक इत्यादि परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और भी आने वाली सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में और भी पूछे जा सकते हैं।

तो डियर विद्यार्थियों हम आप लोगों को रसायन विज्ञान के वस्तुनिष्ट प्रश्न उत्तर का बहुत बड़ा भंडार दे रहा हूं तो आप इन सभी को एक-एक करके पढ़ लीजिएगा और इन्हें याद भी रखिएगा तो नीचे स्क्रॉल करके जाइए और सभी क्वेश्चन को पढ़िएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Chemistry Mcq In Hindi

Q.1 न्यूट्रॉन की खोज की थी?
(A) चैडविक ने
(B) रदरफोर्ड ने
(C) नील्स बोर ने
(D) न्यूटन ने

Q.2 निम्नलिखित में से कौन-सा एक जिप्सम का रासायनिक सूत्र है?
(A) Ca2 SiO4
(B) CaSO4 .2H2O
(C) CaO
(D) CaSO4 .3H2O

Q.3 रेडियोधर्मी तत्व किसका उत्सर्जन है?
(A) पराबैंगनी किरणों का
(B) अल्फा, बीटा तथा गामा विकिरण का
(C) रेडियो तरंगें
(D) अवरक्त तरंगे

Q.4 नाइलान बनायी जाती है?
(A) पॉलीएथिलीन से
(B) पॉलिप्रोपिलीन से
(C) पॉलिएमाइड से
(D) पॉलिएस्टर से

Q.5 रेडियो सक्रियता की परिघटना की खोज किसने की थी?
(A) मेरी क्यूरी
(B) पियरे क्यूरी
(C) हेनरी बेकरल
(D) जे. जे. थामसन

Q.6 अग्निशामक वस्त्र किससे बनाए जाते हैं?
(A) अभ्रक
(B) एस्बेस्ट्रॉस
(C) टेल्क
(D) स्टियटाइट

Q.7 रेडियो सक्रियता का यूनिट है?
(A) एगस्ट्रम
(B) केंडला
(C) फर्मी
(D) क्यूरी

Q.8 कौन सी अक्रिय गैस समुद्री गोताखोरों द्वारा श्वसन के लिए वायु में उपस्थित नाइट्रोजन के स्थान पर उपयोग करते हैं?
(A) निऑन
(B) ऑर्गन
(C) क्रिप्टान
(D) हीलियम

Q.9 सोडियम कार्बोनेट सामान्यतया माना जाता है?
(A) लाईम
(B) सोड़ा
(C) ग्लास
(D) क्वार्ट्ज

Q.10 सूर्य से आने वाली पराबैंगनी विकिरण किस परत के कारण पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश नहीं कर पाती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) ओजोन
(D) हीलियम

Q.11 बॉक्साइट किसका अयस्क है?
(A) सीसा
(B) एल्युमिनियम
(C) जिंक
(D) कॉपर

Q.12 वाटर गैस किसका मिश्रण होती है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रोजन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन

Q.13 चूना पत्थर का रासायनिक नाम है?
(A) कैल्शियम क्लोराइड
(B) कैल्शियम ऑक्साइड
(C) कैल्शियम कार्बोनेट
(D) कैल्शियम सल्फेट

Q.14 निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(A) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(B) मिथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Q.15 निम्नलिखित में से किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है?
(A) चूने का पत्थर
(B) पिच ब्लेड
(C) मोनजाइट रेत
(D) हेमाटाइड

Q.16 पृथ्वी के ऊपर की सतह ओजोन की परत किससे बचाव करती है?
(A) एक्स-रे से
(B) पराबैंगनी किरणों से
(C) गामा किरणों से
(D) अवरक्त किरणों से

Q.17 जंग लगने पर लोहे का भार –
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.18 पेनिसिलिन का आविष्कार किसने किया था?
(A) विलियम हार्वे
(B) लुइस पाश्चर
(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(D) एडवर्ड जेनर

Q.19 नीला थोथा है?
(A) कॉपर सल्फेट
(B) कैल्शियम सल्फेट
(C) आयरन सल्फेट
(D) सोडियम सल्फेट

Q.20 दूध है?
(A) पायस
(B) निलंबन
(C) फोम (Foam)
(D) जेल (Gell)

Q.21 निम्न में से कौन सामान्य ताप पर द्रव्य है?
(A) सीसा
(B) पारा
(C) निकेल
(D) टीन

Q.22 फ्यूज तार किससे बनती है?
(A) टिन और तांबे की मिश्र धातु
(B) टिन और सीसा की मिश्र धातु
(C) टिन और एल्युमिनियम की मिश्र धातु
(D) निकेल और क्रोमियम की मिश्र धातु

Q.23 निम्नलिखित में से कौन-सी अर्धचालक की भांति ट्रांजिस्टर में प्रयुक्त होती है?
(A) तांबा
(B) जर्मेनियम
(C) ग्रेफाइट
(D) चांदी

Q.24 पेट्रोल की आग बुझाने का उत्तम साधन है?
(A) बेकिंग पाउडर
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) बालू
(D) जल

Q.25 निम्नलिखित में से किन तत्वों के द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त किए जाते हैं?
(A) Zn एवं S
(B) K एवं Hg
(C) Sr एवं Ba
(D) Cr एवं Ni

Q.26 टूटी हड्डी को जोड़ने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) सफेद सीमेंट
(B) सफेद लेड
(C) जिंक ऑक्साइड
(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

Q.27 पानी का अधिकतम घनत्व होता है?
(A) -1°C
(B) 0°C
(C) 4°C
(D) 100°C

Q.28 निम्न में से कौन ग्रीन हाउस प्रभाव पर ज्यादा असर डालता है?
(A) ओजोन
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) जलवाष्प

Q.29 निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कोयला
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.30 निम्न में से कौन सा विद्युत का चालक है?
(A) रबर
(B) शुद्ध जल
(C) लवण जल
(D) बेंजीन

Q.31 वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मार्श गैस
(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड

Q.32 निम्न में से कौन सा लोह-अयस्क है?
(A) बॉक्साइट
(B) मैग्नेटाइट
(C) लिग्नाइट
(D) नाइट्राइट

Q.33 भोपाल गैस त्रासदी के लिए उत्तरदाई प्रमुख प्रदूषक कौन सा था?
(A) मिथाइल आइसोसायनेट
(B) ब्रोमीन
(C) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(D) क्लोरीन

Q.34 लेंस किससे बनता है?
(A) पाइरेक्स कांच
(B) फ्लिंट कांच
(C) साधारण कांच
(D) कोबाल्ट कांच

Q.35 रेडियोधर्मी पदार्थ में किस दौरान कोई परिवर्तन (द्रव्यमान या आवेश) नहीं होता है?
(A) अल्फा उत्सर्जन
(B) बीटा उत्सर्जन
(C) ऑक्सीकरण
(D) गामा उत्सर्जन

Q.36 कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस है?
(A) हिलियम
(B) ऑर्गन
(C) क्रिप्तान
(D) रेडान

Q.37 वायु में कौन सी नोबल गैस नहीं होती है?
(A) हिलियम
(B) नियॉन
(C) ऑर्गन
(D) रेडान

Q.38 निम्नलिखित में से किसने भारी पानी की खोज की?
(A) हेनरिक हर्टज
(B) एच. सी. यूरे
(C) जी मेंडल
(D) जोसेफ प्रीस्टले

Q.39 ठोस कपूर से वाष्प बनने की क्रिया को कहते हैं?
(A) वाष्पीकरण
(B) हिमीकरण
(C) पिघलना
(D) उर्ध्वपातन

Q.40 निम्न में से कौन सी गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदाई है?
(A) केवल ऑक्सीजन
(B) ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन
(D) केवल मीथेन

Chemistry Gk In Hindi

Q.41 फार्मिक एसिड इन में से किसमें सबसे ज्यादा पाया जाता है?
(A) नींबू जाति के फल
(B) चींटी के विष ✔️
(C) सिरका
(D) स्पिरिट

Q.42 तेजाब वर्ष (Acid Rain) पर्यावरण में निम्न प्रदूषण से होती है?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड एवं नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(C) ओजोन एवं कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड ✔️

Q.43 चाइनीज खाने में आमतौर पर प्रयुक्त सिरका इनमें से वास्तव में क्या है?
(A) इथाइल अल्कोहल
(B) फलिक एसिड
(C) एसिटिक एसिड✔️
(D) नाइट्रिक एसिड

Q.44 मूत्रालयों के पास प्राय: नाक में चुभने वाली गंध का कारण है?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) क्लोरीन
(C) अमोनिया ✔️
(D) यूरिया

Q.45 सिट्रिक एसिड मुक्त रूप से किसमें होता है?
(A) इमली
(B) दूध
(C) सेब
(D) नींबू✔️

Q.46 अम्ल वर्षा होती है?
(A) कारखानो से ✔️
(B) पेट्रोल से
(C) कोयला जलाने से
(D) लकड़ी से

Q.47 फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है?
(A) फार्मिक अम्ल
(B) ऑक्जेलिक अम्ल ✔️
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल

Q.48 हाइड्रोजन को जलाने पर क्या बनेगा?
(A) ऑक्सीजन
(B) राख
(C) मिट्टी
(D) पानी ✔️

Q.49 ट्राई नाइट्रो टालूइन है एक –
(A) कीटाणुनाशक
(B) विस्फोटक ✔️
(C) जीवाणुनाशक
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.50 प्राकृतिक रबड़ निम्नलिखित में से किसका बहुलक है?
(A) ब्यूटा डाइन
(B) एथिलीन
(C) आइसोप्रीन✔️
(D) स्टाइरीन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Sharing Is Caring:

Leave a Comment